इस समय पूरा देश होली के रंगो में डूबा हुआ है. सभी एक दूसरे जमकर होली रंग-गुलाल लगा रहे है.
पर क्या आप जानते है कि रंगों के इस त्योहार होली की शुरुआत सबसे पहले कहां हुई थी.
इस त्योहार की शुरुआत बुंदेलखंड के एक छोटे से गांव एरच से हुई थी.
ये गांव बुंलेदखंड के झांसी जिले में स्थित है. आइए जानते इस ऐतिहासिक जगह होली के त्योहार से क्या है. संबंध
माना जाता है कि ये जगह सतयुग में हिरणाकश्यप की हैवानियत का, भक्त प्रह्लाद की भक्ति का, होलिका के दहन और नरसिंह के अवतार का गवाह रही है.
पुराणों के मुताबिक एरच गांव सतयुग में एरिकच्छ के नाम से प्रसिद्ध था. जो हिरणाकश्यप की राजधानी हुआ करती थी.
इस जगह पर आज भी सतयुग के स्मृति चिन्ह मौजूद है. जो सतयुग की याद ताजा करते है.
होलिका दहन के साथ ही होली का त्योहार शुरू हो जाता है. यह भी माना जाता है कि बुंदेलखंड का सबसे पुराना नगर भी ऐरच है.