सबसे पहले इस शहर में मनाई गई थी होली, आज भी है प्रमाण मौजूद

Zee News Desk
Mar 22, 2024

रंग-गुलाल

इस समय पूरा देश होली के रंगो में डूबा हुआ है. सभी एक दूसरे जमकर होली रंग-गुलाल लगा रहे है.

होली की शुरुआत

पर क्या आप जानते है कि रंगों के इस त्योहार होली की शुरुआत सबसे पहले कहां हुई थी.

एरच

इस त्योहार की शुरुआत बुंदेलखंड के एक छोटे से गांव एरच से हुई थी.

झांसी

ये गांव बुंलेदखंड के झांसी जिले में स्थित है. आइए जानते इस ऐतिहासिक जगह होली के त्योहार से क्या है. संबंध

गवाह

माना जाता है कि ये जगह सतयुग में हिरणाकश्यप की हैवानियत का, भक्त प्रह्लाद की भक्ति का, होलिका के दहन और नरसिंह के अवतार का गवाह रही है.

पुराणों के मुताबिक

पुराणों के मुताबिक एरच गांव सतयुग में एरिकच्छ के नाम से प्रसिद्ध था. जो हिरणाकश्यप की राजधानी हुआ करती थी.

स्मृति चिन्ह

इस जगह पर आज भी सतयुग के स्मृति चिन्ह मौजूद है. जो सतयुग की याद ताजा करते है.

पुराना नगर

होलिका दहन के साथ ही होली का त्योहार शुरू हो जाता है. यह भी माना जाता है कि बुंदेलखंड का सबसे पुराना नगर भी ऐरच है.

VIEW ALL

Read Next Story