कैसे होता है किन्नरों का अंतिम संस्कार (Transgender Astro Remedy)

Padma Shree Shubham
May 06, 2024

अंतिम संस्कार

किन्नरों के जीवन-शैली व अंतिम संस्कार की विधि और प्रथाएं अलग होती हैं. (Kinnar blessings Tips)

मृत्यु

माना जाता है कि किन्नरों की मृत्यु के बाद उनकी शव यात्रा रात में ही निकाली जाती है.

सफेद

ज्यादातर बार किन्नर के शव को जलाने के बजाय सफेद कपड़ों में लपेटकर दफनाया जाता है.

स्वतंत्र

मृतक की आत्मा हर बंधन से मुक्त रहे और स्वतंत्र महसूस करे, इसके लिए पूरे विधि विधान से उनका अंतिम संस्कार किया जाता है..

विधि विधान

अंतिम संस्कार की विधि भले ही आम लोगों से अलग हो लेकिन पूरे विधि विधान से किया जाता है.

किन्नर वर्ग

इस तरह के रिवाजों को पूरे करने के लिए किन्नर वर्ग देर रात में ही शव यात्रा निकालता हैं.

चप्पलों से पीटते हैं

किन्नर वर्ग के लोग शव को पहले जूते और चप्पलों से पीटते हैं ताकि दिवंगत किन्नर को अगली बार किन्नर का जन्म न मिले.

किन्नर

शव के पास खड़े होकर, सभी किन्नर अपने देवता को धन्यवाद करते हैं और दान-पुण्य भी करते हैं.

Disclaimer

यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धार्मिक ग्रंथों और माध्यमों पर आधारित है. किसी भी जानकारी को मानने से पहले अपने विशेषज्ञ की सलाह ले लें. ये सभी एआई से निकाले गए हैं, इन्हें वास्तिक चित्र न माना जाए. यह एक अनुमान है

VIEW ALL

Read Next Story