सावधान! पत्ता गोभी का कीड़ा कर देगा शरीर और दिमाग खोखला

Sandeep Bhardwaj
Oct 17, 2023

कैसे घुसता है पत्ता गोभी का कीड़ा दिमाग में?

पत्तागोभी के फायदे

पत्ता गोभी फाइबर, न्यूट्रिशन और प्रोटीन से भरपूर होती है.

पत्तागोभी का कीड़ा

पत्ता गोभी खाने के फायदे बहुत हैं लेकिन लापरवाही बरतने पर इसका कीड़ा शरीर और दिमाग को कमजोर बना देता है.

टेपवर्म के नुकसान

पत्ता गोभी में टेपवर्म कीड़ा होता है जो खाने पर दिमाग में पहुंच जाता है.

टेपवर्म के नुकसान

पत्ता गोभी में कीड़ा इतना पतला और छोटा होता है कि आँखों से देखा नहीं जा सकता.

टेपवर्म के नुकसान

कई बार यह कीड़ा न पकने पर मरता है और ना ही पेट में जाकर इस पर कोई असर होता है.

टेपवर्म के नुकसान

एक टेपवर्म की लंबाई 3.5 से 25 मीटर तक हो सकती है. इसकी उम्र 30 साल तक होती है.

टेपवर्म के नुकसान

शरीर में जाकर यह कीड़ा अंडे देता है. जिससे शरीर के अंदर जख्म बनने लगते हैं

टेपवर्म के नुकसान

यह दिमाग पर हमला करता है जिससे दिमागी दौरे पड़ने लगते हैं.

टेपवर्म के नुकसान

कई बार तो यह इतना घातक होता है कि शरीर लकवा भी मार सकता है.

टेपवर्म के नुकसान

इससे लीवर और आंखों में भी पस पड़ सकता है.

टेपवर्म के नुकसान

यह कीड़ा दवाइयों से भी मर जाता है लेकिन ज्यादा अंडे देने के बाद इसे सर्जरी से निकाला जाता है.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story