आरपीएन सिंह 2022 में कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन कर लिया था. दिल्ली स्थित कार्यालय में उन्हें सदस्यता दिलाई गई थी. इस दौरान धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में उन्होंने सदस्यता ली थी.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मार्च 2020 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वॉइन किया था. इस दौरान उनके साथ कई विधायक भी भाजपा में शामिल हुए थे.
कांग्रेस का बड़ा चेहरा रहे जितिन प्रसाद ने 9 जून 2021 को कांग्रेस से अपना इस्तीफा दे दिया था. भाजपा के वरिष्ठ नेता पीयूष गोयल की उपस्थिति में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे.
इसमें सबसे पहला नाम आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन किरण रेड्डी का आता है. उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़कर बीते दिन भाजपा में शामिल हो गए. संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई.
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी 6 अप्रैल को बीजेपी में शामिल हो गए. इसके बाद पिता एके एंटनी ने अपने बेटे के फैसले पर दुख जताया है.