150 कोचिंग सेंटर

राजस्थान के कोटा में 150 से ज्यादा बड़े कोचिंग इंस्टीट्यूट आईआईटी-जेईई और मेडिकल एग्जाम नीट के

Amrish Kumar Trivedi
Aug 28, 2023

हजारों करोड़ का बिजनेस

सालाना 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा का टर्नओवर कोटा की कोचिंग सिटी का

कोटा पर कलंक

कोटा कोचिंग सेंटर में रविवार को दो छात्रों ने अलग-अलग इलाके में खुदकुशी कर ली थी.

बढ़ी छात्रों की संख्या

मेडिकल का देश भर में एक एग्जाम ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट (AIPMT) होने के बाद यहां छात्रों की संख्या में बड़ा इजाफा

छात्रों के लिए संडे इन फनडे

कोटा पुलिस और हॉस्टल एसोसिएशन ने संडे इज फनडे कार्यक्रम शुरू किया था, लेकिन उसी दिन 2 ने खुदकुशी की

रूटीन टेस्ट पर रोक

कोटा में दो महीने के लिए कोचिंग सेंटरों में रूटीन टेस्ट लेने पर लगाई गई रोक

बिहार के सार्थक ने जान दी

बिहार के रहने वाले मृतक सार्थक के भाई ने घटना से दुखी होकर कोटा छोड़ने का मन बनाया है.सार्थक अपने अन्य भाई और बहन के साथ सुवालका रेजीडेंसी मल्टीस्टोरी में फ्लैट में रहता था

बढ़ रहे मामले

दूसरा महाराष्ट्र का छात्र अविष्कार ने हॉस्टल की छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी.

एंटी हैंगिंग डिवाइस लगे

कमरों में एंटी हैंगिंग डिवाइस यानी पंखे से लटककर फांसी लगाने से रोकने के लिए उपकरण नाकाफी

डिप्रेशन में स्टूडेंट

स्टूडेंट सेल भी अवसादग्रस्त बच्चों से बात कर रहा. उन्हें समझाने का प्रयास कर रहा

सरकार का सख्त एक्शन

मंत्री ने कहा,एसपी और कलेक्टर कोचिंग संचालक के प्रभाव में नहीं आएं.जो सीएम ने कहा है वो एक्शन लेकर दिखाएं,नहीं तो जनता एक्शन लेगी

मंत्री ने दी धमकी

राजस्थान के मंत्री प्रताप सिंह ने कहा, इन कोचिंग वालों का इलाज करेंगे, जब सीएम के कहने से नहीं समझ रहे तो कानून के डंडे से समझाएंगे

VIEW ALL

Read Next Story