नवोदय विद्यालय में अपने बच्‍चे का कराना चाहते हैं एडमिशन, फॉलो करें ये एग्जाम पैटर्न

Sumit Tiwari
Mar 17, 2024

नवोदय विद्यालय

हर मां बाप का सपना होता है कि नवोदय ( navoday vidyalaya) में अपने बच्चों को पढ़ाए.

नवोदय का क्रेज

भारत में नवोदय विद्यालयों का अलग ही क्रेज है. हो भी क्यों न? एक तो ये देश के टॉप स्कूलों में गिने जाते हैं.

सरकारी स्कूल

नवोदय विद्यालय के सभी विद्यालय सरकारी स्कूल की तरह ही हैं हैं. ये स्कूल छठी से 12वीं तक के लिए होते हैं.

एंट्रेंस टेस्ट

इन विद्यालयों में कक्षा छटवीं से और कक्षा नवमीं से एडमिशन होता है. दाखिले एंट्रेंस टेस्ट के जरिए होते हैं.

आवासीय

शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित सभी नवोदय विद्यालय आवासीय होते है.

76 नवोदय

उत्तर प्रदेश में कुल 76 नवोदय विद्यालय है. वहीं पूरे देश में 661 नवोदय विद्यालय है.

सेलेक्शन टेस्ट

नवोदय विद्यालय में दाखिले के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट देना पड़ता है.

सफल स्टूडेंट्स

इसके बाद एग्जाम में सफल होने वाले स्टूडेंट्स को इन कक्षाओं में दाखिला मिलता है. ये टेस्ट 6वीं और 9वीं दोनों कक्षाओं के लिए अलग अलग होता है.

एन्ट्रेंस एग्जाम

एन्ट्रेंस एग्जाम देने के एक फाइनल मेरिट लिस्ट बनती है जिसके आधार पर छात्रों का चयन किया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story