बारिश के मौसम में सांप निकलने और सर्पदंश के खूब मामले सामने आते हैं.
लोग सांप को देखते ही घबरा जाते हैं.
लेकिन कुछ ऐसे भी पौधे हैं जिनकी गंध से सांप दूर भागते हैं.
आइए जानते हैं इन पौधों के बारे में.
इस पौधे का वैज्ञानिक नाम सवोल्फिया सर्पेतिना है. दावा किया जाता है कि इसकी गंध से सांप दूर भागते हैं.
इस पौधे के गुणों के बारे में तो हम सभी जानते हैं, इससे भी सांप दूर भागते हैं.
इस सुगंधित पौधे को खरपतवार माना जाता है लेकिन कहा जाता है कि इसकी गंध सांप को पसंद नहीं आती.
यह पौधा भी सांपों को पसंद नहीं आता है. इसलिए वह इससे दूर भागते हैं.
दक्षिण अफ्रीकी मूल के इस पौधे की गंध सूंघते ही सांप दूर भाग जाते हैं.
हालांकि स्पष्ट कर दें कि इन पौधों को लगाने से सांप के भागने की कोई भी ठोस वैज्ञानिक प्रमाणिकता नहीं है.