बारिश के मौसम में सांप निकलने और सर्पदंश के खूब मामले सामने आते हैं.

Shailjakant Mishra
Aug 09, 2023

लोग सांप को देखते ही घबरा जाते हैं.

लेकिन कुछ ऐसे भी पौधे हैं जिनकी गंध से सांप दूर भागते हैं.

आइए जानते हैं इन पौधों के बारे में.

सर्पगंधा

इस पौधे का वैज्ञानिक नाम सवोल्फिया सर्पेतिना है. दावा किया जाता है कि इसकी गंध से सांप दूर भागते हैं.

लेमन ग्रास

इस पौधे के गुणों के बारे में तो हम सभी जानते हैं, इससे भी सांप दूर भागते हैं.

मगवौर्ट

इस सुगंधित पौधे को खरपतवार माना जाता है लेकिन कहा जाता है कि इसकी गंध सांप को पसंद नहीं आती.

मदर इन लॉज टंग

यह पौधा भी सांपों को पसंद नहीं आता है. इसलिए वह इससे दूर भागते हैं.

सोसाइटी गार्लिक

दक्षिण अफ्रीकी मूल के इस पौधे की गंध सूंघते ही सांप दूर भाग जाते हैं.

हालांकि स्पष्ट कर दें कि इन पौधों को लगाने से सांप के भागने की कोई भी ठोस वैज्ञानिक प्रमाणिकता नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story