अगर आप भी दिल्ली से केदारनाथ जाने का प्लान बना रहे हैं लेकिन रूट, दूरी, बजट जैसी चीजों के बारे में नहीं जानते हैं तो चलिए जानते हैं यात्रा से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी.
दिल्ली से केदारनाथ जाने के लिए आपके पास रोड, ट्रेन और फ्लाइट तीनों विकल्प मौजूद हैं, आप किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
दिल्ली से केदारनाथ की दूरी लगभग 475 किलोमीटर है. दिल्ली से पहले हरिद्वार जाना होगा, यहां से रुद्रप्रयाग और रुद्रप्रयाग से केदारनाथ पहुंच सकेंगे.
यात्रा से पहले आपको रोड, ट्रेन और फ्लाइट में एक ऑप्शन चुनना होगा.
दिल्ली से हापुड़ NH-9 हाईवे से निकलकर मुरादाबाद तक NH34 पर जाएं. इसके बाद NH7 से रुद्रपुर और फिर SH49 से केदारनाथ का रास्ता तय कर सकते हैं. यात्रा के दौरान करीब 12 से 14 घंटे लग सकते हैं.
नई दिल्ली से हरिद्वार और ऋषिकेश होते हुए केदारनाथ के लिए बसें जाती हैं. इसके अलावा ऋषिकेश-हरिद्वार से टैक्सी किराए पर बुक कर सकते हैं.
केदारनाथ पहुंचने के लिए सबसे नजदीक स्टेशन हरिद्वार है, दिल्ली से हरिद्वार और ऋषिकेश जाने के लिए ट्रेन का विकल्प मौजूद है. यहां से गौरीकुंड के लिए टैक्सी या बोर्ड बस किराए पर ले सकते हैं.
दिल्ली से फ्लाइट से देहरादून के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे पहुंचा जा सकता है. यहां से केदारनाथ के लिए आसानी से सवारी की जा सकती है. इसके अलावा हेलीकॉप्टर पैकेज का भी ऑप्शन मौजूद है.
दिल्ली से केदारनाथ तक का सफर आप करीब 10 हजार रुपये में पूरा कर सकते हैं. केदारनाथ के पास गांधी सरोवर, सोनप्रयाग, गौरीकुंड मंदिर, वासकुी ताल भी घूम सकते हैं.