सर्दियों में जानलेवा न बन जाए गीजर, बाथरूम में ये 7 बातें हमेशा रखें याद

Shailjakant Mishra
Dec 03, 2024

गीजर का इस्तेमाल

सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में लोग घरों में नहाने से लेकर मुंह-हाथ धोने तक गीजर का इस्तेमाल करते हैं.

डिमांड बढ़ी

इलेक्ट्रिक गीजर के साथ-साथ गैस वाले गीजरों की डिमांड भी तेजी के साथ बढ़ी है.

हादसे भी बढ़े

लेकिन गीजर के बढ़ते इस्तेमाल के साथ-साथ इससे होने वाले हादसों के मामले भी बढ़े हैं.

जान तक गई

नहाते समय बेहोश होने से लेकर कई तो ऐसे भी केस सामने आए हैं, जहां लोगों को जान तक गंवानी पड़ी.

कैसे बचें

ऐसे में यह जानना जरूरी है कि इनसे बचाव कैसे किया जा सकता है. चलिए आइए जानते हैं.

सर्विस

गीजर को अगले सीजन में इस्तेमाल करने से पहले सर्विस जरूर कराएं. क्योंकि इसमें पाइप भी ब्लॉक हो सकते हैं.

ब्रांडेड गैस गीजर

गैस गीजर हमेशा ब्रांडेड खरीदना चाहिए. हर साल सेल भी नई डालनी चाहिए. इस्तेमाल न होने पर सेल निकालकर रख दें.

ऑक्सीजन की सुविधा

बाथरूम एकदम बंद न हों. इनमें ऑक्सीजन आने-जाने की सुविधा हो. गैस गीजर से हीट निकलने पर ऑक्सीजन खत्म होती है.

ISI मार्क

हमेशा आईएसआई मार्क वाला गीजर लगवाएं. गैस गीजर को ऐसी जगह लगवाएं जहां पर्याप्त वेंटिलेशन हो.

पावर बोर्ड

पावर बोर्ड को भी ऊंचाई पर लगवाएं, जिससे की इसमें पानी जाने की संभावना न रहे.

मेटल पाइप

इससे अलावा गीजर को जोड़ने के लिए प्लास्टिक पाइप की जगह मेटल पाइप का इस्तेमाल करें. यह मजबूत टिकाऊ होते हैं

ये सावधानी बरतें

हमेशा स्विच ऑन न छोड़ें. टेम्परेचर ज्यादा न रखें. ज्वलनशील चीजों को गीजर से दूर रखें. खाली टैंक के साथ न चलाएं

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. जी यूपीयूके हूबहू इसकी पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story