चांदनी सिंह 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर मिला था.
चांदनी सिंह तेजतर्रार आईएएस अधिकारी हैं. वे भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करती हैं.
जालौन में तैनाती के दौरान जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने कलेक्ट्रेट के सभी विभागों का औचक निरीक्षण किया था.
उरई के कलेक्ट्रेट सभागार में औचक निरीक्षण कर उन्होंने सुस्त और लापरवाह अफसरों की क्लास लगा दी थी.
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की रहने वालीं आईएएस अधिकारी चांदनी सिंह बचपन से मेधावी छात्रा थीं.
चांदनी सिंह का मन सिविल सेवा में जाने का था. इसलिए उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की.
साल 2013 में चांदनी सिंह ने यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया और आईएएस अधिकारी बनीं.
यूपीएससी की परीक्षा में उन्होंने ऑल इंडिया 9वीं रैंक हासिल की. उन्हें आईएएस के लिए चुना गया.
ट्रेनिंग के बाद आईएएस चांदनी सिंह को मथुरा में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात किया गया. इसके बाद उन्हें बागपत और फतेहपुर का सीडीओ बनाया गया.
जिलाधिकारी के पद पर पहली बार आईएएस अधिकारी चांदनी सिंह को जालौन जिले में तैनात किया गया.