इंजीनियर-डॉक्टर की फैमिली ये चुलबुली लड़की आज है तेजतर्रार आईएएस, पूरे यूपी में छा गई

Zee News Desk
Oct 24, 2023

जन्म

IAS श्रुति शर्मा बिजनौर उत्‍तरप्रदेश की रहने वाली हैं.

रैंक

श्रुति शर्मा एक भारतीय महिला हैं जिन्‍होंने AIR रैंक 1 के साथ UPSC सिविल सेवा में टॉप किया हैं.

वर्तमान में

वर्तमान में IAS श्रुति शर्मा को उनके ही होम कैडर राज्य उत्तर प्रदेश में तैनाती मिली है.

कब मिली सफलता

पहले प्रयास में असफल होने के बाद श्रुति दूसरे प्रयास में सिविल सर्विसेज परीक्षा 2021 में सफल हुई.

ग्रेजुएशन

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्‍टीफंस कॉलेज से ग्रेजुएट किया. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से समाजशास्‍त्र में पोस्‍ट ग्रेजुएशन पूरी की.

इतिहास में रूचि

दो साल तक जामिया मिल्लिया इस्‍लामिया आवासीय कोचिंग एकेडमी से सिविल सर्विस की तैयारी की.उनको इतिहास में काफी रूचि थी और ऑप्‍शनल विषय भी इतिहास था.

पिता

आईएएस श्रुति शर्मा के पिता एक आर्किटेच इंजीनियर हैं.

बच्चों के बीच थी पॉपुलर

गांव के बच्चों के सपनों को पूरा करने के लिए सही दिशा में मेहनत करने की सीख देती थी,उन्हें बच्चों से था काफी लगाव

VIEW ALL

Read Next Story