ऐसे हुआ प्‍यार

अप्रैल 2022 में सृष्टि जयंत देशमुख ने आईएएस नागार्जुन बी गौड़ा से शादी रचाई थी. दोनों ट्रेनिंग के दौरान मिले थे और प्‍यार हो गया. बाद में दोनों शादी भी कर ली.

Zee News Desk
Jun 01, 2023

पहले प्रयास में मिली सफलता

सुष्टि ने जब आईएएस क्‍वालीफाई किया तो उनकी उम्र मात्र 22 साल थी. अपने पहले प्रयास में ही उन्‍होंने सफलता हासिल कर ली थी.

म्‍यूजिक का शौक

सुष्टि देशमुख का पहला शौक म्यूजिक है. वह हर दिन योग और ध्यान करके अपनी फिटनेस बनाए रखती हैं.

बीटेक किया

सुष्टि ने भोपाल में एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज राजीव गांधी टेक्निकल यूनिवर्सिटी से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है.

कॉलेज लाइफ में भी अव्‍वल

आईएएस सृष्टि न केवल यूपीएससी में अव्वल रही हैं, बल्कि वह अपनी स्कूल और कॉलेज लाइफ में भी अव्वल रही हैं.

भोपाल में जन्‍म

उन्होंने भोपाल में कार्मेल कॉन्वेंट, बीएचईएल में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की.

यूपीएससी टॉपर रहीं

सुष्टि ने यूपीएससी 2018 में ऑल इंडिया रैंक 5 हासिल की. ग्रेजुएट होने के ठीक बाद वह यूपीएससी परीक्षा में शामिल हुईं.

VIEW ALL

Read Next Story