विशाख जी. अय्यर 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. इस समय वह कानपुर के जिलाधिकारी हैं.
आईएएस और कानपुर के डीएम विशाख जी. अय्यर को सीएम योगी के नजदीकी अफसरों में गिना जाता है.
डीएम विशाख ने बिना काफिले के आम नागरिक की तरह कानपुर से उर्सला अस्पताल का निरीक्षण किया था.
डीएम विशाख ने लाइन में लग कर पर्चा बनवाया और अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया था. इस निरीक्षण से अधिकारियों में हड़कंप मच गया था.
कानपुर में तैनाती के दौरान आईएएस विशाख ने मेट्रो परियोजना में महत्तवपूर्ण भूमिका निभाई.
कानपुर मेट्रो परियोजना के तहत पहले चरण में आईआईटी कानपुर से नौबस्ता के बीच 21 मेट्रो स्टेशन बनाए गए थे.
मूल रूप से केरल के रहने वाले आईएएस विशाख ने शुरुआती पढ़ाई के बाद बीटेक की डिग्री हासिल की और इंजीनियर बने.
सिविल सर्विस की ओर रुझान होने के चलते विशाख ने यूपीएससी की तैयारी शुरू की.
आईएएस विशाख ने 2011 में यूपीएससी की परीक्षा पास की और अधिकारी बने.
आईएएस विशाख ने साल 2019 में आईएएस अधिकारी अपूर्वा दुबे से शादी की थी.