अगर हर की पौड़ी पर आ गया जल सैलाब तो कैसा होगा मंजर देखिए AI की तस्वीरों में.
लाखों की संख्यां में श्रद्धालु हर की पौड़ी घाट में स्नान करने आते है.
हर की पौड़ी अपनी आध्यात्मिक गतिविधियो के लिए प्रसिद है.
यहां अर्ध कुंभ मेला, वैसाखी त्योहार, कंवर यात्रा और माघ मेला जैसे प्रसिद्ध मेलें लगते है.
यह स्थल हरिद्वार के सबसे पवित्र घाटों में से एक माना जाता है.
हरिद्वार में स्थित हरि की पौड़ी भारत का सबसे पवित्र स्थल माना जाता है.
हर की पौड़ी का इतिहास बीस सदियों से भी अधिक पुराना माना जाता है.