ट्रेन से आपने एक न एक बार सफर जरूर किया होगा. लंबे सफर के लिए इसे बेहतर विकल्प माना जाता है.
भारत में इस समय कई हाईस्पीड ट्रेने चल रही हैं. जिनसे लाखों लोगों का सफर आसान हो रहा है.
वंदे भारत ट्रेन की रफ्तार सबसे ज्यादा है. इसकी टॉप स्पीड करीब 180 किलोमीटर प्रतिघंटा है.
लेकिन एक और ट्रेन है जो चलते समय हवा से बात करती है. जिसे एक समय सबसे तेज ट्रेन में गिना जाता था.
इस ट्रेन का नाम है गतिमान एक्सप्रेस, जिसे 2016 में लॉन्च किया गया था. वंदे भारत के आने से पहले यह सबसे तेज ट्रेन थी.
गतिमान एक्सप्रेस की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रतिघंटा है.
गतिमान एक्सप्रेस दिल्ली से झांसी के बीच में चलती है, इस ट्रेन से सफर का अनुभव शानदार रहता है.
2016 में इसे हजरत निजामुद्दीन (दिल्ली ) से आगरा के बीच शुरू किया गया था. बाद में इसका झांसी तक विस्तार कर दिया गया.
यहां दी गई फोटो का AI ने काल्पनिक चित्रण किया है. जी यूपीयूके इनके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.