यूपी से गुजरती है भारत की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन, हवा से करती है बात

Shailjakant Mishra
Sep 13, 2024

रेलवे

ट्रेन से आपने एक न एक बार सफर जरूर किया होगा. लंबे सफर के लिए इसे बेहतर विकल्प माना जाता है.

हाईस्पीड ट्रेन

भारत में इस समय कई हाईस्पीड ट्रेने चल रही हैं. जिनसे लाखों लोगों का सफर आसान हो रहा है.

वंदे भारत

वंदे भारत ट्रेन की रफ्तार सबसे ज्यादा है. इसकी टॉप स्पीड करीब 180 किलोमीटर प्रतिघंटा है.

सबसे ज्यादा स्पीड

लेकिन एक और ट्रेन है जो चलते समय हवा से बात करती है. जिसे एक समय सबसे तेज ट्रेन में गिना जाता था.

गतिमान एक्सप्रेस

इस ट्रेन का नाम है गतिमान एक्सप्रेस, जिसे 2016 में लॉन्च किया गया था. वंदे भारत के आने से पहले यह सबसे तेज ट्रेन थी.

स्पीड

गतिमान एक्सप्रेस की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रतिघंटा है.

कहां चलती है

गतिमान एक्सप्रेस दिल्ली से झांसी के बीच में चलती है, इस ट्रेन से सफर का अनुभव शानदार रहता है.

पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन

2016 में इसे हजरत निजामुद्दीन (दिल्ली ) से आगरा के बीच शुरू किया गया था. बाद में इसका झांसी तक विस्तार कर दिया गया.

डिस्क्लेमर

यहां दी गई फोटो का AI ने काल्पनिक चित्रण किया है. जी यूपीयूके इनके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story