ट्रेन में कैसे पता चलता है किस बोगी में हुई चेन पूलिंग

Amitesh Pandey
Apr 28, 2024

Indian Railway Rules

भारतीय रेलवे से यात्रा करने के लिए टिकट जरूरी होता है. बिना टिकट यात्रा करने पर जुर्माना या दंड का प्रावधान है. ऐसे ही रेलवे का एक और नियम है जिसे बहुत कम ही लोग जानते हैं. चलती ट्रेन में अगर आप चेन पूलिंग करते हैं तो सजा का प्रावधान है.

रेलवे पुलिस

चेन पूलिंग का जिक्र होने पर मन में एक सवाल आता है कि आखिर रेलवे पुलिस को पता कैसे चलता है कि चेन पूलिंग किस बोगी से की गई.

बिना वजह खींचना गलत

अगर आप ट्रेन में बिना वजह चेन को खींचते हैं और आपको लग रहा है कि इस बात का पता रेलवे को नहीं चलेगा तो आप गलत सोच रहे हैं.

रेलवे को सब पता

ट्रेन में तकनीकी तौर पर क्या-क्या चीजें हो रही हैं, इस बात का पता का पता रेलवे के पास रहता है.

वॉल्‍व घूम जाती है

बता दें कि ट्रेन में एक वॉल्व लगी रहती है. जैसे ही आप चेन को खींचेंगे वो वॉल्व तुरंत घूम जाती है.

चेन खींचने पर

इसी से रेलवे पुलिस को पता चल जाता है कि ट्रेन की किस बोगी से चेन खींची गई है.

तेज आवाज

बोगी का पता एयर प्रेशर के रिलीज होने पर आई आवाज से लगता है.

एयर प्रेशर

जिस भी बोगी से ट्रेन की चेन खींची जाती है, वहां से इतने तेज एयर प्रेशर की आवाज आती है.

ऐसे चलता है पता

रेलवे पुलिस को पता चल जाता है कि किस डिब्बे से चेन को खींचा गया है.

फ‍िर चेन पूलिंग का विकल्‍प क्‍यों

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर में चेन पूलिंग की व्‍यवस्‍था क्‍यों दी जाती है.

कब इस्‍तेमाल कर सकते हैं

दरअसल, ट्रेन में सफर के दौरान अगर किसी तरह की दिक्‍कत होती है तो आप इसका इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story