भारतीय रेलवे से यात्रा करने के लिए टिकट जरूरी होता है. बिना टिकट यात्रा करने पर जुर्माना या दंड का प्रावधान है. ऐसे ही रेलवे का एक और नियम है जिसे बहुत कम ही लोग जानते हैं. चलती ट्रेन में अगर आप चेन पूलिंग करते हैं तो सजा का प्रावधान है.
चेन पूलिंग का जिक्र होने पर मन में एक सवाल आता है कि आखिर रेलवे पुलिस को पता कैसे चलता है कि चेन पूलिंग किस बोगी से की गई.
अगर आप ट्रेन में बिना वजह चेन को खींचते हैं और आपको लग रहा है कि इस बात का पता रेलवे को नहीं चलेगा तो आप गलत सोच रहे हैं.
ट्रेन में तकनीकी तौर पर क्या-क्या चीजें हो रही हैं, इस बात का पता का पता रेलवे के पास रहता है.
बता दें कि ट्रेन में एक वॉल्व लगी रहती है. जैसे ही आप चेन को खींचेंगे वो वॉल्व तुरंत घूम जाती है.
इसी से रेलवे पुलिस को पता चल जाता है कि ट्रेन की किस बोगी से चेन खींची गई है.
बोगी का पता एयर प्रेशर के रिलीज होने पर आई आवाज से लगता है.
जिस भी बोगी से ट्रेन की चेन खींची जाती है, वहां से इतने तेज एयर प्रेशर की आवाज आती है.
रेलवे पुलिस को पता चल जाता है कि किस डिब्बे से चेन को खींचा गया है.
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर में चेन पूलिंग की व्यवस्था क्यों दी जाती है.
दरअसल, ट्रेन में सफर के दौरान अगर किसी तरह की दिक्कत होती है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.