भारत में रेलवे का प्रस्ताव सर्वप्रथम साल 1832 में मद्रास में किया गया था.
आपको बता दें कि भारतीय रेल की पहली ट्रेन 'रेड हिल' रेलवे थी.
खास बात ये है कि ये ट्रेन साल 1837 में तमिलनाडु के रेड हिल से लेकर चिंताद्रिपेट पुल तक चलती थी. इसके बाद साल 1835-36 तक मद्रास के पास चिंताद्रिपेट में एक छोटी रेलवे लाइन का निर्माण किया गया था. वहीं, बाद में इसे रेड हिल रेलमार्ग बन गया.
जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन के निर्माण का श्रेय ब्रिटिश इंजिनियर 'सर आर्थर कॉटन' को दिया जाता है.
आपको बता दें कि इस ट्रेन का ज्यादातर उपयोग ग्रेनाइट के परिवहन में किया जाता था.