यूपी का वो सिंघम, जिसने 13 साल में झेले 21 तबादले, नाम से थर्राते हैं बदमाश

Zee News Desk
Oct 30, 2023

कमेलों पर लगे ताले

सोतीगंज को गाड़ियों का कमेला कहा जाता था. प्रभाकर ने इस पर कार्रवाई करते हुए अपराधियों को नोटिस जारी किया और उनकी दुकानों पर ताले लगाकर सील कर दिया था.

अवैध संपत्ति कुर्क

एसएसपी के आदेश के बाद चोरों को पकड़ने का सिलसिला शुरू हुआ और कई बड़े अपराधियों की अवैध संपत्ति सील कर कुर्क की गई.

हाजी गल्ला" पर कार्रवाई

सोतीगंज का मुख्य आरोपी रहे "हाजी गल्ला" पर आईपीएस प्रभाकर चौधरी ने सबसे पहले कार्रवाई शुरू की थी. इसके बाद 100 से ज्यादा दुकानों पर ताले जड़ दिए थे.

21 बार तबादला

उनके 13 साल के करियर में 21 बार उनका तबादला हो चुका है. उन्होंने मेरठ में बतौर एसपी सबसे ज़्यादा एक साल का वक़्त बिताया.

वाहन चोर

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने साल 2021 को मेरठ का चार्ज संभाला था. इसके बाद उन्होंने सोतीगंज में पनप रहे वाहन चोरों की कुंडली निकलवाई और उनपर कार्रवाई के आदेश दिए.

कबाड़ियों का बुरा हाल

आईपीएस Prabhakar Chaudhary ने अवैध रूप से गाड़ियों का कटान कर रहे कबाडियों का बुरा हाल कर दिया था. IPS प्रभाकर सोतीगंज के लिए काल बनकर मेरठ में आये थे.

वर्तमान में

एसएसपी प्रभाकर चौधरी को लखनऊ में तैनात किया गया है.

ग्रेजुएशन

प्रभाकर चौधरी ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से से BSC की डिग्री हासिल की है. इसके बाद उन्होंने एएलबी की पढ़ाई की है

जन्म

एसएसपी प्रभाकर चौधरी अम्बेडकर नगर जिले के मेढी सुलेम के पुरवा महमूद पुर के रहने वाले हैं, उनके पिता किसान हैं.

VIEW ALL

Read Next Story