रेलवे स्‍टेशन से बुक कर सकेंगे रैपिड रेल का टिकट, ऐसे उठा सकेंगे सुविधा का लाभ

Amitesh Pandey
Aug 15, 2024

RapidX Namo Bharat Train

नमो भारत से सफर करने वालों के लिए अच्‍छी खबर है. नमो भारत से यात्रा के लिए टिकट किसी भी रेलवे स्‍टेशन पर मिल जाएगा. रेलवे स्‍टेशन के टिकट काउंटर से नमो भारत ट्रेन का भी टिकट ले सकते हैं.

रेलवे स्‍टेशन

दरअसल, अभी तक नमो भारत ट्रेन का टिकट सिर्फ उसी के स्‍टेशन पर मिलता था. अब रेलवे स्‍टेशनों पर भी टिकट मिलेगा.

120 दिन पहले बुकिंग

रेलवे स्टेशन की खिड़की से 120 दिन पहले टिकट की बुकिंग करा सकते हैं.

सरकार की पहल

एक भारत-एक टिकट को बढ़ावा देने के लिए यह कदम बढ़ाया गया है.

यात्रा का अनुभव

इससे भारतीय रेलवे और नमो भारत ट्रेनों में यात्रियों के लिए यात्रा का अनुभव बेहतर होगा.

नमो भारत का टिकट

नमो भारत का टिकट आईआरसीटीसी प्लेटफार्म (ट्रेन, हवाई, बस, चैटबाट आदि) के माध्यम से बुक किए जा सकते हैं.

भुगतान

यात्रियों को टिकट रद्द करने और टिकट के लिए भुगतान की आसान प्रक्रिया होगी.

ई टिकट

ई-टिकट बुक करने पर ऐड-आन सेवा के रूप में एक साथ 8 यात्रियों के लिए टिकट बुक कर सकेंगे.

क्‍यूआर कोड

IRCTC टिकट के लिए एक अलग क्यूआर कोड मिलेगा.

ऐसे प्रिंट करेंगे

इसे इलेक्ट्रानिक आरक्षण पर्ची पर आसानी से प्रिंट किया जाएगा.

वैद्यता

क्यूआर कोड आरआरटीएस यात्रा तिथि से एक दिन पहले, यात्रा तिथि पर और यात्रा तिथि के दो दिन बाद तक यानी कुल चार दिनों की अवधि के लिए वैध होंगे.

120 दिन पहले बुकिंग

नमो भारत टिकट को वर्तमान रेलवे आरक्षण विंडो पर भी 120 दिन पहले तक बुक किया जा सकता है.

किराया वापस

टिकट रद करने के मामले में पूरा आरआरटीएस किराया वापस कर दिया जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story