नमो भारत से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है. नमो भारत से यात्रा के लिए टिकट किसी भी रेलवे स्टेशन पर मिल जाएगा. रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से नमो भारत ट्रेन का भी टिकट ले सकते हैं.
दरअसल, अभी तक नमो भारत ट्रेन का टिकट सिर्फ उसी के स्टेशन पर मिलता था. अब रेलवे स्टेशनों पर भी टिकट मिलेगा.
रेलवे स्टेशन की खिड़की से 120 दिन पहले टिकट की बुकिंग करा सकते हैं.
एक भारत-एक टिकट को बढ़ावा देने के लिए यह कदम बढ़ाया गया है.
इससे भारतीय रेलवे और नमो भारत ट्रेनों में यात्रियों के लिए यात्रा का अनुभव बेहतर होगा.
नमो भारत का टिकट आईआरसीटीसी प्लेटफार्म (ट्रेन, हवाई, बस, चैटबाट आदि) के माध्यम से बुक किए जा सकते हैं.
यात्रियों को टिकट रद्द करने और टिकट के लिए भुगतान की आसान प्रक्रिया होगी.
ई-टिकट बुक करने पर ऐड-आन सेवा के रूप में एक साथ 8 यात्रियों के लिए टिकट बुक कर सकेंगे.
IRCTC टिकट के लिए एक अलग क्यूआर कोड मिलेगा.
इसे इलेक्ट्रानिक आरक्षण पर्ची पर आसानी से प्रिंट किया जाएगा.
क्यूआर कोड आरआरटीएस यात्रा तिथि से एक दिन पहले, यात्रा तिथि पर और यात्रा तिथि के दो दिन बाद तक यानी कुल चार दिनों की अवधि के लिए वैध होंगे.
नमो भारत टिकट को वर्तमान रेलवे आरक्षण विंडो पर भी 120 दिन पहले तक बुक किया जा सकता है.
टिकट रद करने के मामले में पूरा आरआरटीएस किराया वापस कर दिया जाएगा.