यहां स्थित है मंदिर

श्रीनाथजी मंदिर राजस्थान में उदयपुर से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

Zee News Desk
Aug 27, 2023

श्रीकृष्ण

अजमेर-जयपुर राजमार्ग पर स्थित यह मंदिर भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित है.

जन्माष्टमी

वैसे तो साल भर यहां भक्तों का तांता लगा रहता है, मगर जन्माष्टमी के दिन यहां बेहद खास होता है.

21 तोपों की सलामी

जन्माष्टमी के पर्व पर श्रीनाथजी मंदिर में दो तोपों की मदद से भगवान कृष्ण को 21 तोपों की सलामी दी जाती है.

नर और मादा तोप

जिन तोपों से श्रीकृष्ण को 21 तोपों की सलामी दी जाती है उन्हें नर और मादा तोप के नाम से जाना जाता है.

प्रधानमंत्री भी कर चुके हैं दर्शन

आपको बता दें इस मंदिर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भगवान श्रीनाथजी के दर्शन करने आ चुके हैं.

चार सौ साल पुरानी परंपरा

राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में यह परंपरा पिछले चार सौ वर्षों से चली आ रही है.

कृष्ण जन्माष्टमी

इस साल कृष्ण जन्माष्टमी 6-7 सितंबर को मनाई जाएगी. इसको लेकर यहां तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

चावल

श्रीनाथजी मंदिर में श्रद्धालु अपने साथ चावल लाते हैं और जन्माष्टमी की पूजा के बाद चावल के दानों में तिजोरी में रखते हैं.

भगवान श्रीनाथजी की छवि

मान्यता है कि चावल के दाने में भगवान श्रीनाथजी की छवि दिखाई देती है. ऐसा करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है.

VIEW ALL

Read Next Story