जेवर एयरपोर्ट कब बनकर हो जाएगा तैयार?, बनने के बाद ऐसा होगा नजारा!

Amitesh Pandey
May 04, 2024

Jewar Airport

एशिया का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहा है. इसका काम काफी तेजी से चल रहा है. यूपी के इस जेवर एयरपोर्ट को इसी साल के अंत तक शुरू करने की योजना है. तो आइये देखते हैं जेवर एयरपोर्ट बनने के बाद कैसा दिखेगा.

कब बनकर तैयार होगा

जेवर एयरपोर्ट पर वाणिज्यिक परिचालन इसी साल के अंत तक शुरू हो जाएगा. 5,000 हेक्टेयर के विशालकाय हवाई अड्डे में तीन रनवे होंगे, इसका निर्माण चार चरणों में किया जा रहा है.

लंबाई और चौड़ाई

जेवर एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई 4 हजार मीटर और चौड़ाई 45 मीटर होगी. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बातचीत कई एयरलाइंस से जारी है.

हर साल यात्रियों की संख्‍या

जेवर एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग का आकार 1 लाख स्क्वायर मीटर तक होगा. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की पैसेंजर क्षमता 1 करोड़ 20 लाख प्रति वर्ष होगी.

कितने एरिया में बनेगा

इस एयरपोर्ट की पूरी जिम्मेदारी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी के पास है. करीब 5,000 हेक्टेयर जमीन पर इस बनाकर तैयार किया जाएगा.

दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट

जेवर एयरपोर्ट बनने के बाद यूपी के नाम एक और उपलब्धि जुड़ जाएगी. यह दुनिया का चौथा हवाई अड्डा होगा.

178 विमान खड़े हो सकेंगे

जेवर एयरपोर्ट पर एक साथ 178 विमान खड़े हो पाएंगे. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट चार एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा.

ये सुविधा भी

जेवर एयरपोर्ट पर बुलेट ट्रेन, मेट्रो और पॉड टैक्सी की सुविधा भी उपलब्ध होगी.

रोजाना कितने यात्री सफर कर सकेंगे

नोएडा एयरपोर्ट की कुल लागत 30 हजार करोड़ के करीब है. एयरपोर्ट पर रोजाना 3 लाख यात्रियों का आना-जाना होगा.

कितनी लागत?

जेवर एयरपोर्ट का पहला चरण साल 2024 में पूरा हो जाएगा. पहले चरण में जेवर एयरपोर्ट पर 4588 करोड़ रुपये खर्च होंगे. पहले चरण में दो रनवे बनाए जाएंगे.

दूसरा चरण

एयरपोर्ट का निर्माण पूरा होने पर यहां कुल 5 रनवे होंगे. नोएडा एयरपोर्ट का दूसरा चरण साल 2031 में पूरा हो जाएगा.

डिस्क्लेमर

ये तस्‍वीरें AI द्वारा ली गई हैं. इन काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story