बचपन में हम सब एक खेल खूब खेला करते थे, जिसका नाम है टंग ट्विस्टर.
इनको एक बार में सही बोलन बेहद मुश्किल होता था. आज हम आपके लिए ऐसे ही टंग ट्विस्टर लेकर आए हैं.
ट्राई करिए और देखिए कि कितनों को आप बिना अटके सही बोलकर दिखा पाते हैं.
कच्चा पापड़, पक्का पापड़
जो हंसेगा वो फंसेगा, जो फंसेगा वो हंसेगा.
पीतल के पतीले में पपीता पीला-पीला.
चंदू के चाचा ने, चंदू की चाची को, चांदनी-चौक में, चांदनी रात में, चांदी के चम्मच से चटनी चटाई.
चार चोर चार छाते में चार अचार चाटे, चाट-चाट कर चार छाता चोर चुराकर भागे.
नदी किनारे किराने की दुकान.
खड़क सिंह के खड़कने से खड़कती हैं खिड़कियां,खिड़कियों के खड़कने से खड़कता है खड़क सिंह.