Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर कर लें ये काम, पति-पत्‍नी के बीच बढ़ जाएगा प्‍यार

Amitesh Pandey
Oct 20, 2024

Karwa Chauth 2024

आज करवा चौथ मनाया जा रहा है. पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं इस व्रत को रखती हैं. ऐसे में सुहागिन महिलाएं अगर कुछ जरूरी काम कर लें तो उनके रिश्‍ते और मजबूत हो जाएंगे. पति-पत्‍नी के बीच कभी दरार नहीं पड़ेगी.

13 घंटे का व्रत

इस बार करवा चौथ व्रत पर महिलाएं करीब 13 घंटे तक निर्जला व्रत रखेंगी.

निर्जला व्रत

करवा चौथ व्रत के दिन महिलाएं दिनभर निर्जला व्रत रखती हैं और शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देती हैं.

पानी पिलाएं

इसके बाद पति करवा से अपनी पत्नी को पानी पिला कर व्रत तुड़वाते हैं.

मीठी चीज खिलाएं

पति को ध्‍यान रखना चाहिए कि इस दिन पत्नी को मीठी चीज ही खिलाना चाहिए.

उपहार दें

साथ ही पति अपनी पत्‍नी को कोई उपहार भी जरूर देना चाहिए.

प्‍यार बढ़ेगा

यह उपहार पत्‍नी की राशि के अनुसार हो तो बेहतर है. इससे दंपती में प्यार बढ़ता है.

पत्‍नी का हाथ बंटाएं

इतना ही नहीं करवा चौथ व्रत की तैयारी में पत्‍नी का हाथ बंटाना चाहिए.

पति के पसंद का श्रृंगार

वहीं, पत्‍नी को पति की पसंद के श्रृंगार का भी ध्यान रखना चाहिए.

सुहाग की चीजें

करवा चौथ पर महिला को सुहाग से जुड़ी सामग्री जरूर दान करनी चाहिए.

दान दें

सास को बायना, मीठे पकवान, कपड़े और सुहाग से जुड़ी वस्तुएं देना चाहिए.

मधुरता बढ़ेगी

ऐसे करने से करवा माता खुश होती हैं और पति-पत्‍नी के बीच मधुरता बढ़ती है.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story