आज करवा चौथ मनाया जा रहा है. पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं इस व्रत को रखती हैं. ऐसे में सुहागिन महिलाएं अगर कुछ जरूरी काम कर लें तो उनके रिश्ते और मजबूत हो जाएंगे. पति-पत्नी के बीच कभी दरार नहीं पड़ेगी.
इस बार करवा चौथ व्रत पर महिलाएं करीब 13 घंटे तक निर्जला व्रत रखेंगी.
करवा चौथ व्रत के दिन महिलाएं दिनभर निर्जला व्रत रखती हैं और शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देती हैं.
इसके बाद पति करवा से अपनी पत्नी को पानी पिला कर व्रत तुड़वाते हैं.
पति को ध्यान रखना चाहिए कि इस दिन पत्नी को मीठी चीज ही खिलाना चाहिए.
साथ ही पति अपनी पत्नी को कोई उपहार भी जरूर देना चाहिए.
यह उपहार पत्नी की राशि के अनुसार हो तो बेहतर है. इससे दंपती में प्यार बढ़ता है.
इतना ही नहीं करवा चौथ व्रत की तैयारी में पत्नी का हाथ बंटाना चाहिए.
वहीं, पत्नी को पति की पसंद के श्रृंगार का भी ध्यान रखना चाहिए.
करवा चौथ पर महिला को सुहाग से जुड़ी सामग्री जरूर दान करनी चाहिए.
सास को बायना, मीठे पकवान, कपड़े और सुहाग से जुड़ी वस्तुएं देना चाहिए.
ऐसे करने से करवा माता खुश होती हैं और पति-पत्नी के बीच मधुरता बढ़ती है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.