व्रत की वजह से कई बार हालत ऐसी हो जाती है कि ज्यादा कुछ पहनने का मन नहीं करता है. ऐसे में आप करवाचौथ पर कोई अनारकली सूट या गाउन पहन सकती हैं.
कुछ महिलाएं अपना शादी का लहंगा पहनती है. आप भी अपने वेडिंग लहंगे को कुछ नए लुक में कैरी कर सकती हैं.
लाल और गुलाबी के रंग वस्त्र पहने, ये रंग सुहाग का प्रतीक होते हैं.
सुहाग का रंग लाल करवा चौथ पर शुभ माना जाता है. शिल्पा का ये सिंपल लुक आप भी कर सकती है.
शिल्पा के इस लुक के साथ स्मोकी आईज केकॉम्बिनेशन ने लुक को बेहद खुबसुरत बना दिया है.
अगर आप इस करवा चौथ साड़ी नहीं पहना चाहती तो शिल्पा के इस लुक से टिप्स ले सकती हैं.
रंग लाल के साथ लाइट लिपस्टिक का नया ट्रेंड को शिल्पा की तरह फोलो कर सकती है.
शिल्पा का यह लुक बेहद खुबसुरत है, इसके साथ ही उन्होंने हैवी ज्वेलरी भी पहनी है, यह लुक आप भी कर सकती है.
शिल्पा ने पिछले करवा चौथ पर रेड कलर गोल्डन प्रिंटेड साड़ी पहनी, जिसके साथ उन्होंने खूबसूरत नेकलेस पहना था और अपने बाल खुले रखे थे.
शिल्पा के इस लुक में ज्वेलरी ने चार चांद लगा दिये है, चाहे मांग टीका हो या कंगन