BTS को कोरियन भाषा में बैंगटन सोंयेओन्दन कहते हैं, जिसका अर्थ Bulletproof boy scouts है.
इस ग्रुप की शुरुआत साल 2010 में हुई थी.
किम तेह्युंग (Kim Tae-hyung) का स्टेज नाम वी है. उन्हें वर्ल्ड मोस्ट हैंडसम मैन का खिताब मिल चुका है.
जियोन जंगकुक (Jeon Jung-kook) इस ग्रुप के सबसे कम उम्र के और सबसे पॉपुलर मेंबर हैं.
पार्क जिमिन (Park Ji Min) ग्रुप के बेस्ट डांसर और सिंगर हैं. अक्सर उनके फोटोज़ और वीडियो वायरल होते हैं.
RM का असली नाम किम नम जून (Kim Nam-joon) है. वह इस ग्रुप के लीडर हैं.
जिन का पूर नाम किम सियोक जिन (Kim Seok-jin) है. वह अपने गाने के साथ लुक्स और ड्रेसिगं सेंस के लिए जाने जाते हैं.