Laddu Gopal Bhog Vidhi: लड्डू गोपाल पूरे दिन में 4 बार भोग लगाने का नियम है.
सुबह 6 से 7 बजे के बीच घंटी या फिर ताली बजाकर लड्डू गोपाल को जगाएं और दूध पिलाएं. बिना स्नान किए मुंह-हाथ धोकर भी यह भोग लगा सकते हैं.
कुछ समय बाद स्नान करें और लड्डू गोपाल को स्नान कराएं फिर वस्त्र पहनाएं और तिलक करें फिर दूसरा भोग लगाएं. इसमें उनका अतिप्रिय दही अवश्य रखें.
दोपहर के समय स्वयं के लिए बनाए भोजन का भी भोग लगा सकते हैं, हालांकि वह लहसुन और प्याज के बिना बनाया गया सात्विक भोजन हो.
शाम के समय मखाने या मेवा का भोग लड्डू गोपाल को लगाएं. पापड़-चिप्स का प्रसाद भी उन्हें चढ़ा सकते हैं. रात में जो भोजन बनाया हो वहीं भोग में दें. सोने पहले दूध भी पिलाएं.
लड्डू गोपाल को चांदी के पात्र में भोग लगाना शुभ होता है.
चांदी का बर्तन न हो तो पूजा के बर्तन में भोग लगाएं.
प्रतिदिन भोग के बर्तनों को साफ करें, बिना साफ किए उसी बर्तन में दोबारा भोग न लगाएं.
लड्डू गोपाल को भोग में दिए जल और भोजन में तुलसी का पत्ता जरूर डालें.
लड्डू गोपाल को भोग लगाने के बाद भोग को कुछ देर वहीं रखें और पर्दा डाल दें.
पर्दा डालने के बाद आपको ताली बजाकर या फिर घंटी बजाकर लड्डू गोपाल से भोग लगाने की विनती करें.