लड्डू गोपाल भोग लगाने की पूरी विधि अभी जानें

Laddu Gopal Bhog Vidhi: लड्डू गोपाल पूरे दिन में 4 बार भोग लगाने का नियम है.

Padma Shree Shubham
Sep 01, 2023

सबसे पहला भोग

सुबह 6 से 7 बजे के बीच घंटी या फिर ताली बजाकर लड्डू गोपाल को जगाएं और दूध पिलाएं. बिना स्नान किए मुंह-हाथ धोकर भी यह भोग लगा सकते हैं.

दूसरा भोग

कुछ समय बाद स्नान करें और लड्डू गोपाल को स्नान कराएं फिर वस्त्र पहनाएं और तिलक करें फिर दूसरा भोग लगाएं. इसमें उनका अतिप्रिय दही अवश्य रखें.

तीसरा भोग

दोपहर के समय स्वयं के लिए बनाए भोजन का भी भोग लगा सकते हैं, हालांकि वह लहसुन और प्याज के बिना बनाया गया सात्विक भोजन हो.

संध्याकाल और रात्रि का भोग

शाम के समय मखाने या मेवा का भोग लड्डू गोपाल को लगाएं. पापड़-चिप्स का प्रसाद भी उन्हें चढ़ा सकते हैं. रात में जो भोजन बनाया हो वहीं भोग में दें. सोने पहले दूध भी पिलाएं.

भोग कैसे लगाए

लड्डू गोपाल को चांदी के पात्र में भोग लगाना शुभ होता है.

पूजा के बर्तन में भोग

चांदी का बर्तन न हो तो पूजा के बर्तन में भोग लगाएं.

साफ सफाई

प्रतिदिन भोग के बर्तनों को साफ करें, बिना साफ किए उसी बर्तन में दोबारा भोग न लगाएं.

जल और भोग में तुलसी

लड्डू गोपाल को भोग में दिए जल और भोजन में तुलसी का पत्ता जरूर डालें.

पर्दा डाल दें

लड्डू गोपाल को भोग लगाने के बाद भोग को कुछ देर वहीं रखें और पर्दा डाल दें.

भोग लगाने की विनती

पर्दा डालने के बाद आपको ताली बजाकर या फिर घंटी बजाकर लड्डू गोपाल से भोग लगाने की विनती करें.

VIEW ALL

Read Next Story