गाजियाबाद का सबसे सस्ता बाजार, 200 रुपये में कर लो झोला भर खरीदारी

Padma Shree Shubham
Nov 28, 2024

घंटा घर के पास जस्सी पुरा संडे मार्केट

रविवार को घंटाघर के पास लगने वाली जस्सी पुरा की मार्केट में से खरीददारी कर सकते हैं, सुबह 9 से 10 के बीच जाएं नहीं तो फिर भीड़ बढ़ जाती है.

जस्सी पुरा की मार्केट

जस्सी पुरा की मार्केट में आपको कम दाम में कई जारी चीजें मिल जाएंगी.

गाजियाबाद विजयनगर थाना बृहस्पतिवार मार्केट

हर गुरुवार को हर हफ्ते गाजियाबाद में विजयनगर थाना के पास बाजार लगती है. ये बाजार काफी गुलजार होती है.

बृहस्पतिवार को लगने वाली मार्केट

बृहस्पतिवार को लगने वाली यह मार्केट शाम को लगती है तो आप यहां ऑफिस के बाद भी जा सकते हैं.

गाजियाबाद विजयनगर स्टेशन रोड सोमवार मार्केट

हर सोमवार को गाजियाबाद के विजयनगर स्टेशन रोड पर एक लोकल मार्केट लगती है जहां किफायती दामों में सामान मिलते हैं.

मंडे मार्केट

रात तक इस मंडे मार्केट से आप नेकलेस से लेकर झुमके, मेकअप से लेकर कपड़े, फुटवियर जैसी चीजे कम दाम में करीद सकते हैं.

प्रताप विहार शनिवार मार्केट

हर शनिवार को लगने वाली गाजियाबाद के प्रताप बिहार मार्केट भी शाम में लगती है जहां काफी अच्छा सामान मिलता है.

साप्ताहिक लोकल बाजार

ध्यान दे कि गाजियबाद की ज्यादातर साप्ताहिक लोकल बाजार शाम में लगती है, ऑफिस से घर जाते वक्त आराम से जरूरी शॉपिंग कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story