रविवार को घंटाघर के पास लगने वाली जस्सी पुरा की मार्केट में से खरीददारी कर सकते हैं, सुबह 9 से 10 के बीच जाएं नहीं तो फिर भीड़ बढ़ जाती है.
जस्सी पुरा की मार्केट में आपको कम दाम में कई जारी चीजें मिल जाएंगी.
हर गुरुवार को हर हफ्ते गाजियाबाद में विजयनगर थाना के पास बाजार लगती है. ये बाजार काफी गुलजार होती है.
बृहस्पतिवार को लगने वाली यह मार्केट शाम को लगती है तो आप यहां ऑफिस के बाद भी जा सकते हैं.
हर सोमवार को गाजियाबाद के विजयनगर स्टेशन रोड पर एक लोकल मार्केट लगती है जहां किफायती दामों में सामान मिलते हैं.
रात तक इस मंडे मार्केट से आप नेकलेस से लेकर झुमके, मेकअप से लेकर कपड़े, फुटवियर जैसी चीजे कम दाम में करीद सकते हैं.
हर शनिवार को लगने वाली गाजियाबाद के प्रताप बिहार मार्केट भी शाम में लगती है जहां काफी अच्छा सामान मिलता है.
ध्यान दे कि गाजियबाद की ज्यादातर साप्ताहिक लोकल बाजार शाम में लगती है, ऑफिस से घर जाते वक्त आराम से जरूरी शॉपिंग कर सकते हैं.