अगस्त में दो ऐसे मौके हैं जब आप बारिश के मौसम में डेस्टिनेशन प्लान कर सकते हैं, जानिए आप कब और कहां घूम सकते हैं.

Shailjakant Mishra
Aug 01, 2023

पहला 12 से 15 अगस्त के बीच, इसमें आपको 14 को छुट्टी लेनी होगी. जबकि दूसरा है 26 से 30 अगस्त का.

माउंट आबू

राजस्थान में स्थित माउंट आबू घूमने की पसंदीदा जगहों में से एक है. यहां की खूबसूरती का दीदार करने दूर-दूर से सैलानी आते हैं.

कहां-कहां घूमें

रघुनाथ मंदिर, गुरु शिखर, दिलवाड़ा मंदिर, अचलगढ़ गांव, अर्बुदा देवी मंदिर, गौमुक मंदिर जैसी जगहों को घूम सकते हैं.

कुर्ग

कर्नाटक का यह खूबसूरत शहर बारिश के मौसम में और भी खूबसूरत दिखाई देता है. यहां की मनमोहक पहाड़ियों की वजह से इसे भारत का स्कॉटलैंड कहा जाता है.

कहां घूमें

यहां आप एबी फॉल्स, नामड्रोलिंग मठ, इरुप्पु वाटर फॉल्स, होननामना केर झील, मदिकेरी किला घूमने की फेमस जगहें हैं.

चिकमंगलूर

अगस्त के महीने में कर्नाटक की इस जगह की खूबसूरती देखने लायक बनती है. कॉफी के बागान हों या हरे भरे जगल लोगों को खूब आकर्षित करते हैं.

कहां घूमें

चिकमंगलूर में आप हेब्बे फॉल्स, बाबाद बुंदनगिरी, चाय बागान, मुल्लायनगिरी, हिरेकोलाले झील, माणिक्यधरा फॉल्स का दीदार कर सकते हैं.

धर्मशाला

अगर आप पहाड़ों की सैर करना चाहते हैं तो आपके पास धर्मशाल अच्छा ऑप्शन है, यहां आपको झरना, पहाड़ियां, मंदिर और वादियां आपका मन मोह लेंगी.

कहां घूमें

यहां आप वॉर मेमोरियल, भागूनाग मंदिर, धर्मशाला स्टेडियम, त्रिउंड हिल, मैक्लॉडगंज का दीदार कर सकते हैं.

गोवा

घूमने के लिए गोवा भी मोस्ट फेवरेट डेस्टिनेशन में से एक है. गर्मी या सर्दी ही नहीं बरसात में भी यहां लॉन्ग वीकेंड पर जमकर मस्ती कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story