रक्षाबंधन पर इस तरह साड़ी पहनकर दिखे और भी स्टाइलिश ! अपनाएं ये यूनिक तरीका

Raksha bandhan 202

रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहनो के लिए बेहद खास होता है , इस दिन का सालभर इंतज़ार किया जाता है.

Raksha bandhan 2023

इस साल राखी का त्यौहार 30 - 31 अगस्त दोनों दिन मनाया जायेगा.

इस दिन को खास बनाने के लिए महिलाएं कई तरह की तैयारी करती है साथ ही साड़ी या अलग ऑउटफिट पहनती है.

बेल्ट साड़ी

अगर आप अपने ऑउटफिट को और भी स्टाइलिश बनाना चाहती है तो आप बेल्ट साड़ी जरूर पहन सकती है.

श्रृग साड़ी

श्रृग साड़ी से आप बेहद बेहतरीन लुक ले सकती है इतना ही नहीं इससे आप बहुत ही रिच लुक दिखाई देंगी

इंडो वेस्टर्न स्टाइल

आप अपनी साड़ी को इंडो वेस्टर्न स्टाइल लुक में पहन सकती है , इसे आप जीन्स के साथ भी पहन सकती है.

स्कर्ट के साथ साड़ी

स्कर्ट के साथ साड़ी पहनकर आप अपने लुक में चार चाँद लगा देंगी , इसे आप आसानी से केरी कर सकती है

नौवारी साड़ी

नौवारी साड़ी पारंपरिक मराठी तरीके से साड़ी पहनकर आप बिहार प्यारी दिखाई देंगी , ये सबसे परफेक्ट लुक है

VIEW ALL

Read Next Story