सुबह गुनगुना पानी फायदे की जगह नुकसान न कर जाए, जरूर बरतें ये सावधानियां

Pradeep Kumar Raghav
Dec 02, 2024

गर्म पानी पीने के फायदे

सबसे पहले बात करते हैं फायदे की, गर्म पानी पीने से शरीर में ब्लड फ्लो बेहतर होता है. यह ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करता है और दिल के लिए फायदेमंद हो सकता है.

पाचन में सुधार

सुबह खाली पेट गर्म पानी पीने से पाचन तंत्र सक्रिय (active) होता है. यह पेट की सफाई में मदद करता है और कब्ज जैसी समस्याओं को कम करता है.

डिटॉक्स में मदद

गर्म पानी विषाक्त पदार्थों को शरीर से बाहर निकालने में मदद करता है. यह त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाए रखने में सहायक होता है.

सर्दी-जुकाम में राहत

जुकाम में गर्म पानी गले की खराश और बंद नाक से राहत मिलती है. यह सर्दी-जुकाम के लक्षणों में काफी आराम पहुंचाता है.

गर्म पानी पीने के नुकसान

ज्यादा गर्म पानी पीने से किडनी पर अतिरिक्त दबाव पड़ सकता है, जिससे इसकी कार्यक्षमता प्रभावित हो सकती है.

डिहाइड्रेशन का खतरा

जरूरत से ज्यादा गर्म पानी पीने से शरीर से जरूरी इलेक्ट्रोलाइट्स कम हो सकते हैं, जिससे डिहाइड्रेशन हो सकता है. गर्भवती महिलाओं के शरीर का तापमान असमान्य हो सकता है.

पाचन तंत्र पर प्रभाव

लगातार गर्म पानी पीने से पेट में जलन और एसिड रिफ्लक्स जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इससे उलटी (Vomiting) आने जैसा मन हो सकता है.

नींद पर असर

सोने से पहले गर्म पानी पीना नींद आने में दिक्कत हो सकती है. यह बार-बार पेशाब आने का कारण बन सकता है. इसके अलावा लो ब्लड प्रेशर वालों को गर्म पानी नुकसान कर सकता है.

Disclaimer

लेख में उल्लिखित सलाह व सुझाव केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से है. इन्हें पेशेवर चिकित्सा की सलाह के तौर पर न लें. कोई भी सवाल या परेशानी होने पर हमेशा अपने डॉक्टर और एक्सपर्ट से सलाह लें.

VIEW ALL

Read Next Story