महाभारत में मेघनाद जैसे मायावी योद्धा के पास था पुष्पक जैसा विमान, कृष्ण के हाथों में मारा गया

Amrish Kumar Trivedi
May 12, 2024

मायावी राज

शाल्व एक मायावी राजा था और उसके पास सौम नामक विमान था, जो रावण के पुत्र मेघनाद की तरह मायावी था और उसके पास रावण जैसा पुष्पक विमान था.

बेहद तेज गति

शाल्व का सोम विमान अंधकार क्या उजाले में भी तेज गति के कारण किसी को दिखाई नहीं पड़ता था.

मायावी विमान

यह विमान शाल्व के मन के अनुसार किसी भी दिशा में कहीं भी तेज गति से उड़ सकता था.

घोर तपस्या

शिशुपाल वध के बाद शाल्व ने घोर तपस्या करके भगवान शिव को प्रसन्न कर ऐसा मायावी विमान सोम हासिल किया, जो इच्छानुसार कहीं भी उड़ सकता था.

विशालकाय विमान

विमान इतना विशालकाय था कि शाल्व अपनी सेना को भी उसमें सवार करके द्वारका पर आक्रमण करने निकला था. द्वारका में उसने खूब खूनखराबा मचाया.

शिशुपाल का मित्र

शाल्व चेदि देश के राजा शिशुपाल का मित्र था और जब श्रीकृष्ण ने सुदर्शन चक्र से शिशुपाल का गला काटा तो वो बौखला गया.

श्रीकृष्ण को मारने का मंसूबा

शाल्व ने श्रीकृष्ण को मारने के लिए द्वारका पर हमला बोला था लेकिन वो खुद युद्ध में मारा गया.

पांडवों के पास थे श्रीकृष्ण

जब शाल्व ने द्वारका पर आक्रमण किया तो उस समय भगवान श्रीकृष्ण इंद्रप्रस्थ में पांडवों से मिलने गए थे.

लंबा युद्ध

द्वारका को बचाने के लिए उधो, द्रौपदी के भाई प्रद्युम्न, चारुदेष्ण और सात्यकि ने लंबे समय तक शाल्व से युद्ध किया

मेघनाद जैसा मायावी

लेकिन शाल्व मायावी विद्याओं में निपुण था. प्रद्युम्न से उसका युद्ध काफी लंबा चला. दोनों बुरी तरह घायल भी हुए.

प्रद्युम्न से भिड़ा

प्रद्युम्न जहरीले बाण से शाल्व पर प्रहार करने वाला था, तभी आकाशवाणी हुई कि शाल्व की मृत्यु श्रीकृष्ण के हाथों ही निश्चित है. ऐसे में प्रद्युम्न ने प्रत्यंचा खींच ली.

शाल्व भागा

श्रीकृष्ण के हाथों मारे जाने की आकाशवाणी सुनकर शाल्व विमान सोम में अपने राज्य की ओर भाग निकला.

द्वारका को बचाया

द्वारकावासी जब गुहार लगाने लगे तो बलराम और श्रीकृष्ण वहां पहुंचे. श्रीकृष्ण ने शाल्व की सेना को गाजर मूली की तरह काट दिया और शाल्व से भिड़े.

मायावी भेष धारण किया

मायावी शाल्व दूसरा रूप धारण कर कृष्ण को मारने पहुंचा, लेकिन दिव्य नेत्रों वाले श्रीकृष्ण ने उसे पहचान लिया.

सुदर्शन चक्र चलाया

श्रीकृष्ण ने सुदर्शन चक्र चलाकर शाल्व का गला काट दिया और उसका विमान भी नष्ट होकर समुद्र में समा गया.

डिस्क्लेमर

पौराणिक पात्रों की यह कहानी धार्मिक मान्यताओं और ग्रंथों में किए गए उल्लेख पर आधारित है. इसके एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story