मेरठ में साल 2019 में डॉ. अखिलेश नारायण सिंह एसपी सिटी के पद पर तैनात थे. इस दौरान नागरिकता संशोधन कानून पर देश भर में बवाल हो रहा था
मेरठ में साल 2019 में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में सेंकडों की संख्या में उपद्रवियों ने बवाल मचाया था.
नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने वाले उपद्रवियों को एसपी अखिलेश नारायण सिंह ने पाकिस्तान चले जाने की हिदायत दी थी.
उपद्रवियों को पाकिस्तान जाने की हिदायत देते हुए मेरठ में तैनात एसपी सिटी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिस पर बहुत ही बवाल हुआ था.
एसपी ने वीडियो पर सफाई देते हुए कहा कि ''कुछ लड़कों ने हमें देखते ही पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाए और गली के अंदर भाग गए तो ये साफ़ हो गया कि ये बवाल करा सकते हैं.
एसपी ने कहा कि पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाने का तरीक़ा ग़लत था, उपद्रवियों ने फ़ोर्स को देखते ही पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाने लगे और पत्थरबाजी करने लगे.
एसपी ने उपद्रवियों से कहा कि अगर आप पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हैं और भारत से इतनी नफरत करते हैं कि आप पत्थर फेंकते हैं तो पाकिस्तान चले जाए.
वीडियो में सुना गया था कि ''जो काली पट्टी और पीली पट्टी बांध रहे हो बता रहा हूं... उनसे कह दो पाकिस्तान चले जाएं. फ्यूटर काला होने ने सेकेंड भर लगेगा.
एसपी ने आगे कहा कि एक सेकेंड में फ्यूटर काला हो जाएगा. खाओगे यहां का और गाओगे कही और का. देश में रहने का मन नहीं है, तो यहां से चले जाओ .
एसपी ने आगे कहा कि उपद्रवियों की फोटो ले ली है. यहां की गली मुझे याद हो गई है और जो मुझे याद हो जाता है, तो मैं उनकी नानी तक पहुंचता हूं