हर साल मई के महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे (Mother’s Day 2023) मनाया जाता है.

Pranjali Mishra
May 10, 2023

इस साल मदर्स डे 14 मई को मनाया जाएगा. यह दिन मां को समर्पित होता है.

मां के इस समर्पण और त्‍याग को सम्‍मान देने के लिए हर साल मदर्स डे मनाया जाता है.

मदर्स डे को मनाने की शुरुआत अमेरिका में की गई थी. एना जॉर्विस नाम की महिला की मां की मौत मई में हुई थी.

उन्होंने अपनी मां की पुण्‍यतिथि के दिन को मदर्स डे के तौर पर मनाना शुरू कर दिया.

मां की मौत के बाद एना ने अपनी पूरी जिंदगी दूसरों की सेवा में लगा दी.

दूसरे विश्व युद्ध के दौरान एना ने घायल अमेरिकी सैनिकों की सेवा भी एक मां की तरह की.

उनकी सेवा भावना को सम्मान देने के लिए अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने लॉ पास किया और मदर्स डे मनाने के लिए स्वीकृति दी.

अमेरिकी संसद में कानून पास कर इस दिन को मई महीने के दूसरे रविवार को मनाने का ऐलान कर दिया गया.

9 मई 1914 को औपचारिक रूप से पहला मदर्स डे मनाया गया.

VIEW ALL

Read Next Story