इस मदर्स डे गिफ्ट करें मां को ये अनमोल तोहफा, आंखों से छलक उठेंगे खुशी के आंसू

Shailjakant Mishra
May 04, 2024

मदर्स डे 2024

हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. इस साल 12 मई को मदर्स डे है.

मदर्स डे गिफ्ट

आने वाले मदर्स डे के मौके पर आप अपनी मां को खास तोहफा दे सकते हैं.

साड़ी

मां को गिफ्ट देने के लिए साड़ी एक जबरदस्त ऑप्शन है. हमेशा ट्रेंड में रहने वाली सिल्क, कांजीवरम, बनारसी, तांत, चंदेरी की साड़ी चुन सकते हैं.

ईयरबड्स

अगर आपकी मां को म्यूजिक सुनना पसंद है तो आप उन्हें वायरलेस ईयर बड्स भी गिफ्ट कर सकते हैं.

ब्यूटी प्रोडक्ट्स

मां की स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए आप उन्हें मदर्स डे के गिफ्ट के तौर पर स्किन केयर या ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स दे सकते हैं.

फोटोफ्रेम

गिफ्ट के तौर पर फोटोफ्रेम एक एवरग्रीन गिफ्ट आइटम माना जाता है. मां की लाइफ के यादगार पलों की फोटो लगाकर गिफ्ट कर सकते हैं.

स्मार्टवॉच

हेल्दी लाइफ स्टाइल जीवनशैली के लिए मां को स्मार्ट वॉच भी गिफ्ट कर सकते हैं. यह वॉच उनकी हार्टबीट, पैदल चले कदम और कैलोरी बर्न पर नजर रख सकते हैं.

मसाजर

मां के हिस्से सबसे ज्यादा काम आता है, मां की थकान को दूर करने के लिए आप उनको मसाजर गिफ्ट कर सकते हैं, जो शोल्डर, बैक और फुट की मसाज कर रिलैक्स महसूस करा सके.

VIEW ALL

Read Next Story