जया किशोरी कहती हैं कि हमेशा सत्य की राह पर चलते रहना चाहिए.
जया किशोरी कहती हैं कि कभी भी छोटे झूठ का सहारा न लें क्योंकि यदि आप झूठ बोलते हैं तो पाप के भागी बनते हैं.
जया किशोरी कहती हैं कि सुख और समृद्धि की अगर जीवन में चाह है तो आपको हमेशा ही झूठ बोलने से बचना चाहिए.
जया किशोरी कहती हैं कि कथावाचिका जया किशोरी के मुताबिक दया का भाव हर व्यक्ति में होना बहुत आवश्यक है.
जया किशोरी की माने तो इंसान को पवित्रता पर ध्यान देना चाहिए. चाहे घर हो या इंसान या फिर खुद का शरीर.
जया किशोरी कहती हैं कि मन को भी पवित्र रखना चाहिए. ऐसे लोगों का धन की देवी मां लक्ष्मी कभी साथ नहीं छोड़ती हैं.
जया किशोरी कहती हैं कि हर इंसान को तपश्चार्य का पालन यानी ऐसे धार्मिक कार्य आदि करना चाहिए.
जया किशोरी कहती हैं कि धार्मिक कार्य करने से इंसान संसार की मोह से दूर हो जाता है. इससे मनुष्य का मन पवित्र होता है.