मुगल बादशाह भी मरते थे इन लजीज पकवानों पर, आज भी शादी बारातों की शान

Sumit Tiwari
Mar 30, 2024

1. बिरयानी

मुगलों की सबसे पंसदीदा चीज में बिरयानी का नाम शामिल है. कहते है मुगलों को यह रेसिपी सबसे ज्यादा पसंद थी.

2. कबाब

मुगलों की शाही भोजन की लिस्ट में कबाब का नाम भी शामिल है. यह मसालेदार और लाजवाब स्वाद के साथ आता है.

3. रोगन जोश

रोगन जोश एक अन्य प्रसिद्ध रेसिपी है जो मुगलों के दौर में शुरू की गई थी.

4. शाही पनीर

शाही पनीर किसने नहीं खाई हर कोई शाही पनीर का शौकीन है. मुगल सम्राटों के दौर में शाही पनीर उन्हें सबसे ज्यादा पसंद थी.

5.कश्मीरी राजमा

मुगल राजवंश ने कश्मीरी राजमा को भी प्रस्तुत किया, जो एक लोकप्रिय और स्वादिष्ट व्यंजन है.

6. निहारी

यह रेसिपी दाल के साथ सर्व की जाती है. मुगलों के समय इसका खूब चलन था.

7. फिरनी

यह एक तरह की मिठाई है, यह रंगीन और स्वादिष्ट होती है. मुगलों के समय यह उनकी पहली पसंद थी.

8. केसरी खीर

मुगल सम्राटों के दौर में केसरी खीर भी बहुत पसंद की जाती थी. इसमें शाही स्वाद और केसर की खुशबू होती है.

9. नान

मुगल राजवंश ने नान को भी अपनी खासियत दी और इसे भारतीय रसोई का एक महत्वपूर्ण अंग बनाया.

VIEW ALL

Read Next Story