मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया भारत के सबसे चर्चित आवासों में से एक है. एंटीलिया बकिंघम पैलेस के बाद दुनिया की दूसरी सबसे मूल्यवान आवासीय संपत्ति है.
Zee Media Bureau
Feb 10, 2023
यहां है स्थित
मुकेश अंबानी का यह घर मुंबई के कफ परेड इलाके में हैं. ये वही घर है जिसे स्वर्गीय धीरू भाई अंबानी अपने इंटरव्यू में अक्सर 'घर' कहा करते थे.
ये सुविधाएं
रिक्टर पैमाने पर 8 तक के भूकंपों का सामना करने में सक्षम है मुकेश अंबानी का यह घर. इसमें 80 अतिथि कक्ष, एक गैरेज, एक बॉलरूम और टैरेस गार्डन हैं.
प्राचीन द्वीप पर रखा गया नाम
मुकेश और नीता अंबानी के 3 बच्चे हैं. इनके नाम आकाश, ईशा और अनंत अंबानी हैं. मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर एंटीलिया का नाम एक प्राचीन द्वीप एंटीलिया के नाम पर रखा गया है.
इतनी संपत्ति है
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी कुल 82.9 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के मालिक हैं. रईस के मामले में वह दुनिया के 12वें सबसे अमीर इंसान हैं. मुकेश अंबानी ने साल 1985 में नीता अंबानी से शादी की थी.