मुख्तार की फरार बीवी अफशां अंसारी भी करोड़ों की मालकिन, खेती की बेशकीमती जमीन

Mukhtar Ansari Death

माफिया मुख्तार अंसारी का निधन गुरुवार की देर रात बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया.

Mukhtar Ansari

उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की गुरुवार 28 मार्च कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई.

जेल में तबियत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें दुर्गावती मेडिकल कॉलेज लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Mukhtar Ansari Networth

मुख्तार अंसारी अपने पीछे करोड़ों की बेशुमार दौलत छोड़कर गया हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुख्तार की कुल घोषित संपत्ति 22 करोड़ है. वैसे तो उसने अपने गुर्गों के नाम करीब एक हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जमा की थी.

2017 में भरे चुनावी हलफनामें के अनुसार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुख्तार से ज्यादा अमीर उसकी पत्नी है. मुख्तार के 2017 में भरे चुनावी हलफनामे के अनुसार उसकी पत्नी के पास 14 करोड़ की संपत्ति है.

20 करोड़ का रियल एस्टेट

2017 में भरे इस चुनावी हलफनामें के अनुसार मुख्तार के पास अपनी कुछ संपत्ति में से 20 करोड़ तो रियल एस्टेट है. इस अनुसार उसकी पत्नी उससे ज्यादा अमीर है.

पत्नी- पति से अधिक अमीर

मुख्तार अंसारी के द्वारा 2017 में दिए इस हलफनामें के अनुसार पत्नी आफसा के पास 3 करोड़ से ज्यादा की एग्रीकल्चर लैंड है और लगभग 5 करोड़ की नोन- एग्रीकल्चर लैंड भी है.

72 लाख का सोना

2017 में दिए इस चुनावी हलफनामें के अनुसार मुख्तार के पूरे परिवार के पास करीब 72 लाख का सोना मौजूद है.

इस बैंक में खाता

मुख्तार अंसारी की पत्नी का खाता भारत के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के अलावा 2 प्राइवेट बैंक में है.

पत्नी पर चल रहे केस

मुख्तार अंसारी की पत्नी की बात की जाए तो आफसा के ऊपर 9 केस चल रही है, और सरकार ने उसपर 50 हजार का इनाम भी रखा है.

VIEW ALL

Read Next Story