Nag Panchami 2023 Date

21 अगस्‍त 2023 को नाग पंचमी मनाई जाएगी.

Aug 16, 2023

नागपंचमी पर न करें गलतियां

नाग पंचमी के दिन कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए.

नुकीली और धारदार चीजें न खरीदें

नागपंचमी के दिन नुकीली और धारदार चीजों का इस्तेमाल ना करें.

सुई-धागा का इस्तेमाल वर्जित

इस दिन सुई-धागा का इस्तेमाल भी ना करें. इससे जीवन में कष्‍ट बढ़ते हैं.

चावल न खाएं

नागपंचमी पर चावल नहीं खाना चाहिए.

लोहे का तवा का न करें इस्तेमाल

इस दिन लोहे का तवा या कड़ाही का इस्‍तेमाल नहीं करना चाहिए.

खेती का काम वर्जित

इस दिन धरती नहीं खोदनी चाहिए, इसीलिए खेती का काम नहीं किया जाता है.

सांप को न मारें

वैसे तो कभी भी किसी सर्प को मारना या सताना नहीं चाहिए, लेकिन नागपंचमी पर कतई ये गलती न करें.

VIEW ALL

Read Next Story