नवोदय विद्यालय में दाखिले का सुनहरा मौका, कक्षा 6 में एडमिशन के लिए जल्‍द करें आवेदन

Amitesh Pandey
Dec 12, 2024

Navodaya Vidyalaya Class 6 Admission 2025

राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6 में दाखिले की दौड़ शुरू हो गई है. अगर आप भी अपने बच्‍चों का एडमिशन कक्षा 6 में कराना चाह रहे हैं तो अच्‍छा मौका है.

नवोदय विद्यालय

राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025-2026 के लिए कक्षा 6 में एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है.

प्रवेश परीक्षा

नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6 में प्रवेश परीक्षा का आयोजन 9 मार्च 2025 को किया जाएगा.

हरिद्वार

उत्‍तराखंड में यह परीक्षा नैनीताल, देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़, चंपावत, अल्मोड़ा में आयोजित की जाएगी.

उत्‍तरकाशी

साथ ही उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और उधमसिंह नगर जिलों के छात्रों के लिए भी आयोजित कराई जाएगी.

कहां कितनी सीटें

नैनीताल, देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़, चंपावत, अल्मोड़ा में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 60 सीटें हैं.

कितनी सीटें

उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और उधमसिंह नगर जिलों में भी 30 सीटें हैं. इनमें 50 प्रतिशत बालिकाओं के लिए आरक्षित की गई हैं.

शहरी क्षेत्रों के लिए सीटें

वहीं, 80 प्रतिशत सीटें ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के लिए आरक्षित होगी. 20 प्रतिशत सीटें शहरी क्षेत्र के छात्रों के लिए आरक्षित है.

यहां करें आवेदन

प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थी उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन फॉर्म

जवाहर नवोदय विद्यालयों में 16 दिसंबर 2024 तक आवेदन फॉर्म जमा किए जा सकते हैं.

प्रवेश परीक्षा

प्रवेश परीक्षा 9 मार्च 2025 (रविवार) को कराई जाएगी. प्रवेश परीक्षा के प्रश्न पत्र में तीन खण्ड होंगे.

गणित के 25 प्रश्‍न

परीक्षा में 100 प्रश्न (नानसिक योग्यता के 50 प्रश्न, गणित के 25 प्रश्न एवं हिन्दी के 25 प्रश्न) होंगे.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story