राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6 में दाखिले की दौड़ शुरू हो गई है. अगर आप भी अपने बच्चों का एडमिशन कक्षा 6 में कराना चाह रहे हैं तो अच्छा मौका है.
राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025-2026 के लिए कक्षा 6 में एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है.
नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6 में प्रवेश परीक्षा का आयोजन 9 मार्च 2025 को किया जाएगा.
उत्तराखंड में यह परीक्षा नैनीताल, देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़, चंपावत, अल्मोड़ा में आयोजित की जाएगी.
साथ ही उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और उधमसिंह नगर जिलों के छात्रों के लिए भी आयोजित कराई जाएगी.
नैनीताल, देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़, चंपावत, अल्मोड़ा में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 60 सीटें हैं.
उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और उधमसिंह नगर जिलों में भी 30 सीटें हैं. इनमें 50 प्रतिशत बालिकाओं के लिए आरक्षित की गई हैं.
वहीं, 80 प्रतिशत सीटें ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के लिए आरक्षित होगी. 20 प्रतिशत सीटें शहरी क्षेत्र के छात्रों के लिए आरक्षित है.
प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थी उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं.
जवाहर नवोदय विद्यालयों में 16 दिसंबर 2024 तक आवेदन फॉर्म जमा किए जा सकते हैं.
प्रवेश परीक्षा 9 मार्च 2025 (रविवार) को कराई जाएगी. प्रवेश परीक्षा के प्रश्न पत्र में तीन खण्ड होंगे.
परीक्षा में 100 प्रश्न (नानसिक योग्यता के 50 प्रश्न, गणित के 25 प्रश्न एवं हिन्दी के 25 प्रश्न) होंगे.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.