सिंघाड़े का आटा, खीरा, हरी मिर्च, मिर्च पाउडर और सेंधा नमक को लेकर खीरे के पकौड़े बना सकते हैं. इन पकौड़ों को आलू की सब्जी या गर्म चाय के साथ खा सकते हैं.
डोसे में आलू या पनीर की फिलिंग कर सकते हैं,और नारियल, पुदीने की चटनी से सर्व कर व्रत के इस व्यंजन का आनंद लें सकते है.
सिंघाड़े के आटे, सेंधा नमक और मसालेदार चिरौंजी जैसी व्रत सामग्री से बना सकते हैं. इस समोसे को आप धनिये की चटनी के साथ परोस सकते हैं.
डोसे में आलू या पनीर की फिलिंग कर सकते हैं,और नारियल, पुदीने की चटनी से सर्व कर व्रत के इस व्यंजन का आनंद लें सकते है.
आलू, सेंधा नमक नींबू और मिर्च के तीखेपन से पके आलू नवरात्रि के व्रत के दौरान खाया जा सकता है.
दही, केले , शहद और अखरोट से बनी लस्सी पियें और दिन भर इससे एनर्जी रहेगी.
यह ढोकला रेसिपी संवत के चावल, साबुत लाल मिर्च, जीरा, घी और करी पत्ते के साथ बनाई जाती है. नवरात्रि के व्रत के दौरान खाई जाने वाली डिश है.
ये बेस्ट एनर्जी ट्रिक है. केले, दूध, शहद और गुड़ को ब्लेंड कर लें ये ड्रिंक पाचन शक्ति को बेहतर बनाए रखने में मदद करती है.
Zeeupuk का आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.