नवरात्रि व्रत में बनाएं ये 5 टेस्टी डिश, खाकर हर कोई करेगा तारीफ

Shailjakant Mishra
Mar 28, 2024

खीरे के पकौड़े

सिंघाड़े का आटा, खीरा, हरी मिर्च, मिर्च पाउडर और सेंधा नमक को लेकर खीरे के पकौड़े बना सकते हैं. इन पकौड़ों को आलू की सब्जी या गर्म चाय के साथ खा सकते हैं.

कुट्टू का डोसा

डोसे में आलू या पनीर की फिलिंग कर सकते हैं,और नारियल, पुदीने की चटनी से सर्व कर व्रत के इस व्यंजन का आनंद लें सकते है.

सिंघाड़ा आटे का समोसा

सिंघाड़े के आटे, सेंधा नमक और मसालेदार चिरौंजी जैसी व्रत सामग्री से बना सकते हैं. इस समोसे को आप धनिये की चटनी के साथ परोस सकते हैं.

कुट्टू का डोसा

डोसे में आलू या पनीर की फिलिंग कर सकते हैं,और नारियल, पुदीने की चटनी से सर्व कर व्रत के इस व्यंजन का आनंद लें सकते है.

व्रतवाले खट्टे मीठे आलू

आलू, सेंधा नमक नींबू और मिर्च के तीखेपन से पके आलू नवरात्रि के व्रत के दौरान खाया जा सकता है.

लस्सी

दही, केले , शहद और अखरोट से बनी लस्सी पियें और दिन भर इससे एनर्जी रहेगी.

व्रतवाले चावल का ढोकला

यह ढोकला रेसिपी संवत के चावल, साबुत लाल मिर्च, जीरा, घी और करी पत्ते के साथ बनाई जाती है. नवरात्रि के व्रत के दौरान खाई जाने वाली डिश है.

बनाना शेक

ये बेस्ट एनर्जी ट्रिक है. केले, दूध, शहद और गुड़ को ब्लेंड कर लें ये ड्रिंक पाचन शक्ति को बेहतर बनाए रखने में मदद करती है.

डिस्क्लेमर

Zeeupuk का आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

VIEW ALL

Read Next Story