प्रसिद्ध संत श्री हित प्रेमानंद जी महाराज राधा रानी के भक्त हैं.

Shailjakant Mishra
Jul 27, 2023

उनके प्रेरणादायी संदेशों को हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब शेयर किया जाता है.

उन्होंने बताया कि जिस इंसान को संसार में सबसे जल्दी उन्नति प्राप्त करनी हो तो उसे इन दो सूत्रों को अपना लेना चाहिए.

भगवान से प्रार्थना करें कि उसे माता-पिता गुरुजन, कोई बाहरी पशु पक्षी ऐसा कोई बीमार व्यक्ति, जिसका कोई सहयोगी नहीं है.

उसकी सेवा का अवसर उसे दें. यह बिल्कुल अचूक रामबाण औषधि है.

इससे ईश्वर आपके पिछले जन्म के बुरे कर्मों का नाश कर देंगे.

जब आप किसी असहाय की बिना स्वार्थ के, बिना कुछ लेने की भावना के और तन मन धन-वचन से सेवा करेंगे

तो भगवान का स्मरण करेंगे तो भगवान आपको पापों का नाश कर देंगे.

VIEW ALL

Read Next Story