नीम करोली बाबा की बरसेगी कृपा, बस नीम करोली धाम से घर ले आएं ये 3 चीजें!

Shailjakant Mishra
Jun 08, 2025

Kainchi Dham

उत्तराखंड की पावन धरती पर कुमाऊं पहाड़ियों में बसा एक सुंदर और शांत आश्रम है. जिसका नाम है कैंची धाम.

हर साल आते लाखों श्रद्धालु

यह नैनीताल से लगभग 38 किलोमीटर दूर स्थित है और यहां हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं.

कैंची धाम से घर क्या लाएं?

अगर आप कैंची धाम जा रहे हैं, तो वहां से कुछ चीजें अवश्य लेकर आनी चाहिए. चलिए आइए जानते हैं इनके बारे में.

प्रसाद

यहां से मिलने वाले चने और हलवे का प्रसाद घर लेकर जाएं. यह प्रसाद जितने अधिक लोगों तक पहुंचेगा, उतनी ही अधिक कृपा प्राप्त होगी.

धाम की पवित्र मिट्टी

कैंची धाम की मिट्टी अत्यंत दिव्य और सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर होती है. इसे घर लाकर किसी पवित्र स्थान पर रखें.

सकारात्मकता

यह न केवल आपको महाराज जी की स्मृति दिलाएगी, बल्कि घर में शुभता और सकारात्मकता भी बढ़ाएगी.

महाराज जी की फोटो

अगर आपके पास अभी तक महाराज जी की तस्वीर नहीं है, तो धाम के आसपास की दुकानों से एक छवि चित्र प्राप्त कर सकते हैं.

स्मृति रहेगी जीवंत

इसे घर में स्थापित करने से श्री महाराज जी का आशीर्वाद सदैव बना रहेगा और यात्रा की स्मृति भी जीवंत रहेगी.

लड्डू का भोग

बाबा को हनुमान जी का अवतार माना जाता है. उनको घर से बने सात्विक भोजन या लड्डू का भोग अर्पित करना शुभ माना जाता है.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों और मीडिया रिपोर्ट्स से इकट्ठा की गई है. जी यूपीयूके हूबहू इसका दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story