उत्तराखंड की पावन धरती पर कुमाऊं पहाड़ियों में बसा एक सुंदर और शांत आश्रम है. जिसका नाम है कैंची धाम.
यह नैनीताल से लगभग 38 किलोमीटर दूर स्थित है और यहां हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं.
अगर आप कैंची धाम जा रहे हैं, तो वहां से कुछ चीजें अवश्य लेकर आनी चाहिए. चलिए आइए जानते हैं इनके बारे में.
यहां से मिलने वाले चने और हलवे का प्रसाद घर लेकर जाएं. यह प्रसाद जितने अधिक लोगों तक पहुंचेगा, उतनी ही अधिक कृपा प्राप्त होगी.
कैंची धाम की मिट्टी अत्यंत दिव्य और सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर होती है. इसे घर लाकर किसी पवित्र स्थान पर रखें.
यह न केवल आपको महाराज जी की स्मृति दिलाएगी, बल्कि घर में शुभता और सकारात्मकता भी बढ़ाएगी.
अगर आपके पास अभी तक महाराज जी की तस्वीर नहीं है, तो धाम के आसपास की दुकानों से एक छवि चित्र प्राप्त कर सकते हैं.
इसे घर में स्थापित करने से श्री महाराज जी का आशीर्वाद सदैव बना रहेगा और यात्रा की स्मृति भी जीवंत रहेगी.
बाबा को हनुमान जी का अवतार माना जाता है. उनको घर से बने सात्विक भोजन या लड्डू का भोग अर्पित करना शुभ माना जाता है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों और मीडिया रिपोर्ट्स से इकट्ठा की गई है. जी यूपीयूके हूबहू इसका दावा या पुष्टि नहीं करता.