वास्तु शास्त्र में आर्थिक स्थिति में सुधार और सुख-समृद्धि के लिए बहुत से जरूरी नियम बताए गए हैं. अगर इन नियमों का पालन किया जाए तो जीवन सुखमय हो जाता है.
वहीं नियमों की अनदेखी करने से जीवन परेशानियों से भर जाता है. वास्तु अनुसार कुछ चीजें मुफ्त में भी किसी से नहीं लेनी चाहिए. ऐसा करने से जीवन में कंगाली आती है.
आइए जानते हैं कि वास्तु शास्त्र के मुताबिक हमें क्या नहीं लेना चाहिए.
हमें कभी भी नमक मुफ्त में नहीं लेना चाहिए. ज्योतिष और वास्तु में नमक का संबंध शनि से माना गया है. मुफ्त नमक लेने से व्यक्ति पर कर्ज बढ़ता है. आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान उठानी पड़ती हैं.
किसी से मुफ्त में सुई नहीं लेनी चाहिए. मुफ्त में ली हुई सुई का इस्तेमाल करने से वैवाहिक जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, फ्री में मिली हुई सुई से जीवन में नकारात्मकता आती है.
वास्तु के अनुसार मुफ्त में तेल से आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है. तेल का सीधा संबंध शनि देव से है. ऐसा माना जाता कि मुफ्त का तेल इस्तेमाल करने से जीवन में दरिद्रता आती है.
लोहे का संबंध भी शनि से होता है. मुफ्त में किसी से लोहा या लोहे से बनी कोई चीज लेना अच्छा नहीं माना जाता है.फ्री में घर में लोहा लाने से गरीबी, बाधाओं और तनाव का सामना करना पड़ता है.
यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.