यूपी के एक और शहर को महाजाम से मुक्ति मिलने वाली है. शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए शहर के चारों तरफ रिंग रोड का निर्माण हो रहा है. इसके बाद जाम से राहत मिल सकेगी.
दरअसल, कानपुर शहर के चारों तरफ करीब 93 किलोमीटर का रिंग रोड का निर्माण किया जा रहा है.
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी एनएचएआई इसे तीन साल में बनाकर तैयार कर देगा.
पांच अलग-अलग पैकेज में इस रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया गया है.
रिंग रोड निर्माण शुरू होने से पहले सभी विभागों से एनओसी लेने की प्रक्रिया चल रही है. नए साल से काम शुरू होने की उम्मीद है.
रिंग रोड का निर्माण ईपीसी मोड (इंजीनियरिंग प्रिक्योरमेंट कंस्ट्रक्शन) में किया जा रहा है.
रिंग रोड निर्माण का पूरा बजट एनएचआइ खर्च करेगा. पैकेज वन में सचेंडी से महाराजपुर तक जमीन अधिग्रहण किया जाएगा.
इसमें कुल 23 किलोमीटर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. कुल सात सौ हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होगा.
रिंग रोड शहर के बाहर से सभी जनपदों के हाईवे को जोड़ने का काम करेगा.
इस परियोजना के निर्माण के लिए केंद्र सरकार 40 अरब 77 करोड़ रुपये का बजट खर्च कर रही है.