पीतल नगरी मुरादाबाद के लोगों के लिए अच्छी खबर है. यहां के लोगों को जाम से निजात मिलने वाली है. यूपी की योगी सरकार मुरादाबाद शहर के अंदर लगने वाले जाम का तोड़ निकाल लिया है. जल्द ही मुरादाबाद के लोग शहर के अंदर भी फर्रादा भरते दिखेंगे.
दरअसल, मुरादाबाद शहर के अंदर लंबे समय से जाम की शिकायत मिल रही थी.
अब सरकार मुरादाबाद की आबादी के चारों तरफ रिंग रोड बनाए जाने की कवायद शुरू कर दी है.
यह रिंग रोड मुंडापांडे राष्ट्रीय राजमार्ग से शुरू होकर कुंदरकी रोड, संभल रोड, दिल्ली रोड से होकर जाएगा.
इसके बाद कैंलसा रोड, अगवानपुर बाईपास, दिल्ली हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग को क्रॉस करते हुए रामगंगा नदी को पार करेगा.
गंगा नदी को पार करते हुए काशीपुर रोड से गुजरते हुए मुरादाबाद रामपुर हाईवे पर जाकर खत्म हो जाएगा.
खास बात यह है कि इस रिंग रोड को NHAI तैयार करेगा. इसके लिए एनएचएआई ने तैयारी भी शुरू कर दी है.
मुरादाबाद के दिल्ली रोड लोधीपुर राजपूत सीएनजी पेट्रोल पंप के पास एक गोल चक्कर बनाने की कवायद की जा रही है.
इस गोल चक्कर को एक किलोमीटर का दायरा दिया गया है. दिल्ली रोड पर ब्रिज बनाने के बाद इस गोल चक्कर को बनाने का काम तेज हो जाएगा.
रिंग रोड बनने से मुरादाबाद के लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिल सकेगी.
साथ ही दिल्ली एनसीआर से नैनीताल जिम कॉर्बेट पार्क जैसे पर्यटन स्थलों को जाने वाले सैलानियों को राहत मिल सकेगी.
नैनीताल की ओर जिम कार्वेट पार्क को जाने वाले ज्यादातर लोग मुरादाबाद से ही होकर गुजरते हैं.
यही वजह है कि शहर के अंदर रोजाना जाम जैसी स्थिति बनी रहती है. रिंग रोड बनने से जाम से छुटकारा मिल सकेगा.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.