मुरादाबाद में बनेगा रिंग रोड, इन गांवों की जमीन रातोंरात बनी सोना

Amitesh Pandey
Jan 03, 2025

Moradabad Ring Road

पीतल नगरी मुरादाबाद के लोगों के लिए अच्‍छी खबर है. यहां के लोगों को जाम से निजात मिलने वाली है. यूपी की योगी सरकार मुरादाबाद शहर के अंदर लगने वाले जाम का तोड़ निकाल लिया है. जल्‍द ही मुरादाबाद के लोग शहर के अंदर भी फर्रादा भरते दिखेंगे.

जाम की शिकायत

दरअसल, मुरादाबाद शहर के अंदर लंबे समय से जाम की शिकायत मिल रही थी.

रिंग रोड बनेगा

अब सरकार मुरादाबाद की आबादी के चारों तरफ रिंग रोड बनाए जाने की कवायद शुरू कर दी है.

यहां से होकर गुजरेगा

यह रिंग रोड मुंडापांडे राष्ट्रीय राजमार्ग से शुरू होकर कुंदरकी रोड, संभल रोड, दिल्ली रोड से होकर जाएगा.

गंगा नदी को पार करेगा

इसके बाद कैंलसा रोड, अगवानपुर बाईपास, दिल्ली हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग को क्रॉस करते हुए रामगंगा नदी को पार करेगा.

रामपुर हाईवे से जुड़ेगा

गंगा नदी को पार करते हुए काशीपुर रोड से गुजरते हुए मुरादाबाद रामपुर हाईवे पर जाकर खत्‍म हो जाएगा.

NHAI बनाएगा रिंग रोड

खास बात यह है कि इस रिंग रोड को NHAI तैयार करेगा. इसके लिए एनएचएआई ने तैयारी भी शुरू कर दी है.

काम शुरू

मुरादाबाद के दिल्ली रोड लोधीपुर राजपूत सीएनजी पेट्रोल पंप के पास एक गोल चक्कर बनाने की कवायद की जा रही है.

गोल चक्‍कर

इस गोल चक्कर को एक किलोमीटर का दायरा दिया गया है. दिल्ली रोड पर ब्रिज बनाने के बाद इस गोल चक्कर को बनाने का काम तेज हो जाएगा.

जाम की वजह जाम

रिंग रोड बनने से मुरादाबाद के लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिल सकेगी.

सैलानियों को फायदा

साथ ही दिल्ली एनसीआर से नैनीताल जिम कॉर्बेट पार्क जैसे पर्यटन स्थलों को जाने वाले सैलानियों को राहत मिल सकेगी.

नैनीताल जा सकेंगे

नैनीताल की ओर जिम कार्वेट पार्क को जाने वाले ज्‍यादातर लोग मुरादाबाद से ही होकर गुजरते हैं.

रोजाना मिलता है जाम

यही वजह है कि शहर के अंदर रोजाना जाम जैसी स्थिति बनी रहती है. रिंग रोड बनने से जाम से छुटकारा मिल सकेगा.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story