ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी कहते हैं.
निर्जला एकादशी का व्रत कठिन लेकिन बेहद पुण्यकारी माना जाता है.
इस साल यह 31 मई 2023 को है. निर्जला एकादशी पर कुछ चीजों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए.
निर्जला एकादशी के दिन नमक खाने से बचना चाहिए.अगर ज्यादा जरूरी है तो सेंधा नमक खाएं.
आपने व्रत रखा हो या नहीं. इस दिन तामसिक भोजन मांस, मदिरा का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए.
निर्जला एकादशी के दिन भगवान विष्णु को पान चढ़ाया जाता है. इसलिए इस दिन व्रत नहीं होने पर भी पान का सेवन नहीं करना चाहिए.
निर्जला एकादशी पर किसी दूसरे के घर में भोजन न करें, ऐसा करने से व्रत का फल नहीं मिलता है.
इसके अलावा व्रत के दौरान में मन में अच्छे ख्याल रखें. किसी के प्रति बुरे विचार न लाएं और लड़ाई-झगड़ों से दूरी बनाएं.
निर्जला एकादशी पर मूली, बैंगन, सेम, चावल, मसूर की दाल का सेवन करने से बचना चाहिए.
ये लेख सामान्य सूचनाओं और जानकारी पर आधारित है, जी मीडिया इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.