160 साल पहले कहां खुला था उत्तर भारत का पहला सिनेमाहॉल, आज यहां उमड़ते हैं लाखों सैलानी

Pooja Singh
Dec 03, 2024

पहला थियेटर

1860 में उत्तर भारत में पहली बार एक थियेटर खुला था. इसके लिए अंग्रेजों को जगह पहाड़ों की रानी मसूरी में मिली थी.

सिनेमाहॉल

इसकी शुरूआत इलीसमेयर हाउस नाम से हुई थी. यहां 1860 से 1868 तक नाटकों का मंचन होता था, लेकिन 1935 में इसका नाम बदलकर मैजेस्टिक सिनेमा हॉल रखा गया.

बाइस्कोप

नाम बदले जाने के साथ ही यहां पर बाइस्कोप दिखाना शुरू किया गया था. इस थियेटर की 350 सीटों की क्षमता थी. शुरूआत में यहां सिर्फ दो शो दिखाए जाते थे.

किसका था सपना?

यूरोप के सिनेमा को मसूरी में स्थापित करने का सपना अंग्रेजी अफसर जॉन स्टीवर का था, लेकिन 20वीं सदी की शुरूआत में महामारी प्लेग में उनकी मौत हो गई.

निर्माण कार्य

स्टीवर की मौत के बाद उनका सपना जस लिलिट नाम के शख्स ने पूरा किया. 1913 के आसपास यहां 'द इलेक्ट्रिक पिक्चर पैलेस' का निर्माण शुरू किया गया था.

'द होली नाइट'

एक साल बाद यानी 1914 में ये बनकर तैयार हुआ. यहां देखी गई पहली फिल्म 'द होली नाइट' थी. उस दौरान माल रोड पर भारतीयों की एंट्री बैन थी.

इलेक्ट्रिक पिक्चर पैलेस

भारतीयों का प्रवेश बंद होने के बावजूद इलेक्ट्रिक पिक्चर पैलेस में जब भी कोई फिल्म लगती थी, तो भारतीय और अंग्रेज सब एक साथ फिल्म देखा करते थे.

मील का पत्थर

इस थियेटर के लिए 1948 मील का पत्थर साबित हुआ. दरअसल, यहां फिल्म 'चंद्रलेखा' लगी थी, तब यहां इस फिल्म को देखने के लिए भीड़ इकट्ठी हो गई.

क्यों बंद हुआ?

हालात ऐसे हो गए थे कि टिकट के लिए यहां पर चार काउंटर लगाए गए, लेकिन समय आगे बढ़ने से 20वीं सदी में ये थियेटर बंद करना पड़ा.

VIEW ALL

Read Next Story