कैसे होते हैं मूलांक 2 वाले लोग

तारीख

जो लोग किसी भी माह की 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे हैं उनका मूलांक 2 है.

कल्पनाशील

मूलांक 2 का स्वामी चन्द्रमा है ऐसे में ये लोग अत्यंत कल्पनाशील, भावुक होते हैं. दिल नाजुक होता है.

समझदारी

मूलांक 2 वाले लोग धैर्यवान होते हैं. विपरीत परिस्थिति में भी डटे रहते हैं, समझदारी से फैसले लेते हैं.

मेहनत

मूलांक 2 वाले लोग कड़ी मेहनत और लगन से काम पूरा करते हैं. दूसरों पर अपनी छाप छोड़ देते हैं.

सफलता

विवाह या प्रेम संबंध के मामले में इन्हें अधिक सफलता नहीं मिलती देखी गई है. प्रेम संबंध भी अस्थिर पाया गया है.

ईमानदार

अंक ज्योतिष की माने तो मूलांक 2 के लोग ईमानदार होते हैं. इनका मन साफ होता है. कपट की भावना नहीं

शुभ तारीख

संगीत, गीत व लेखन इनके लिए उपयुक्त है. शुभ तारीख 2, 11, 20, 22, व 25 और शुभ रंग पिस्ता , सफेद है. शुभ रत्न मोती होता है.

डिस्क्लेमर

यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धार्मिक ग्रंथों और माध्यमों पर आधारित है. किसी भी जानकारी को मानने से पहले अपने विशेषज्ञ की सलाह ले लें. ये सभी एआई से निकाले गए हैं, इन्हें वास्तिक चित्र न माना जाए. यह एक अनुमान है.

VIEW ALL

Read Next Story