गणपति बप्पा को लगाएं बेसन के हलवे का भोग, ये है बनाने का आसान तरीका

Rahul Mishra
Sep 26, 2023

गणपति उत्सव

आजकल गणपति उत्सव की धूम हर जगह दिखाई दे रही है, बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर आम व्यक्ति तक इस उत्सव का हिस्सा बन रहे हैं

पर क्या आप जानते है कि बप्पा को सबसे ज्यादा क्या पसंद है

मिठाई

ऐसी कौन सी मिठाई है जिसका भोग लगाकर आप बप्पा को खुश कर सकते है

बप्पा होंगे प्रसन्न

आज हम आपको ऐसे पकवान के बारे में बाताएगें जिसका प्रसाद लगाते ही बप्पा आपसे प्रसन्न हो जाएंगे

बेसन के हलवे

अपने घर में विराजे गणपति भगवान को बेसन के हलवे का भोग लगाकर उन्हें खुश कर सकते हैं

विधि

आइए जानते है बेसन का हलवा बनाने की विधि के बारे में

सामग्री

1 कप बेसन , ½ कप घी, ½ कप चीनी, 2 कप दूध, े6 से 7 इलायची और सूखे मेवे को बारीक काट ले

विधि

सबसे पहले एक पैन में घी डालकर उसे गर्म करें, इसके बाद इस गर्म पैन में बेसन डालकर गैस को हल्का करके इस बेसन को सुनहरा होने तक भूनें

सही से चलाएं

जब ये सही से भुन जाए तो इसमें चीनी डालें, इसके बाद इस चीनी को सही से चलाएं. अब पैन में धीरे-धीरे दूध डालें और चलाएं.

ड्राई फ्रूट्स

दूध डालने के बाद इसमें गुठलियां न पड़ने पाए, थोड़ी देर चलाने के बाद इसमें बारीक कटे हुए ड्राई फ्रूट्स को डालें.

हलवा तैयार

इस हलवे को प्लेट में निकाल कर आप इसका भोग लगा सकती हैं, इसे आप ज्यादा मात्रा में बनाकर आस-पड़ोस में बंटवा सकती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story